ताऊ खट्टर ने बागवानी किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 166 करोड़ 20 लाख रूपये की दी सब्सिडी
Haryana Update: आपको बता दें की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार ने वर्ष 2030 तक वर्तमान में कुल फसल क्षेत्र के लगभग 7 परसेंट के बागवानी क्षेत्र को 22 लाख एकड़ करने तथा उत्पादन को 3 गुणा करने का उद्देश्य निर्धारित किया है।
इसके लिए किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सब्जी एवं फल उत्पादक प्रगतिशील किसानों के साथ सीधी बातचीत कर रहे थे।
किसानों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार
संवाद के दौरान प्रगतिशील किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सही मायने में हरियाणा सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी जिले के प्रगतिशील किसान अजीत सिंह को बैंगन की खेती में अधिक मुनाफा कमाने पर सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री का एक्शन
फिरोजपुर झिरका के प्रगतिशील किसान आरिफ ने भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि योजना के लाभ के लिए 7000 रुपये की रिश्वत ली गई थी।
इस शिकायत पर तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने नूंह के फिरोजपुर झिरका ब्लॉक के बागवानी विकास अधिकारी श्याम सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
इसके अलावा, झज्जर जिले के किसान ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले के एचडीओ को बागवानी फसल की भावांतर भरपाई योजना की जानकारी ही नहीं है। इस पर भी मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए एचडीओ सुकराम पाल को लिखित में एक्सप्लेनेशन के आदेश दिए।
राज्य सरकार किसानों के साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती और किसान हरियाणा सरकार की नीतियों के केन्द्र बिन्दु हैं। सरकार किसानों को खेती प्रक्रिया में हर कदम पर सहयोग दे रही है।
PM KISAN YOJNA: पीएम किसान योजना में सरकार ने किए बड़े बदलाव अब सब किसानों को नहीं मिलेंगे ₹2000
Tags: bagwani scheme haryana, haryana horticulture subsidy 2023, बागवानी सब्सिडी इन हरयाणा, horticulture subsidy in haryana, hortharyana.gov.in registration, kaushal hortharyana gov in, horticulture farmer registration, horticulture department haryana contact number,kaushal horticulture haryana, ताऊ खट्टर, पीएम किसान, kisan news, latest news, खेती बड़ी की खबर,