logo

सरकार ने जारी कि BPL राशन कार्ड के तहत सरसों तेल मिलने वालो की लिस्ट, यह चेक करे आपना नाम

Mustard Oil:हम आपको बता दे कि अगर आप अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर https://epos.haryanafood.gov.in पर जाना होगा।
 
Mustard Oil

Haryana Update: हम आपको बता दे कि इस पर जाने के बाद पर आपको अपनी फॅमिली आईडी दर्ज करनी होगी। जैसे आप अपनी फॅमिली आईडी दर्ज करेगे, उसके बाद आपको अपने राशन डिपू पर मिलने वाले खादय सामान का पता चल जाएगा।

जाने https://epos.haryanafood.gov.in पर जाकर कैसे चेक करे अपना नाम

हम आपको बता दे कि अगर इसके बाद भी आपके खादय सामान की लिस्ट ना आए तो, इसके लिए आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है. वही अगर आपको शिकायत करनी है तो इसके लिए आपको http://164.100.247/hrgrams पर जानकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.

जाने आप कहा पर करे अपना नाम चेक https://epos.haryanafood.gov.in

आपको तो पता ही होगा कि हाल ही में गरीब लोगो के लिए सरकार ने सरसों तेल योजना की घोषणा की थी, लेकिन बात ये सामने आई है कि इस योजना के तहत बहुत से राशन कार्ड धारकों को इसका लाभी नहीं मिला है। इसके कारण बहुत से लोगो को असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है। आज हम आपको इसके पिछे का कारण बताने वाले है।

अगर ना मिले सरसों का तेल और चीनी तो अभी दर्ज करे शिकायत

आपको तो पता ही होगा कि सरसों तेल योजना गरीब परिवारे के लिए काफी खुशी कि बात थी, इसका मुख्य उद्देश्य गरीबों को कम कीमत पर सरसों का तेल देना है। आपको तो पता ही होगा कि अगर इस योजना को देखे तो इसके जरिए सभी राशन कार्ड धारकों को कम कीमत पर सरसों तेल दिया जाना चाहिए, लेकिन वही बहुत से लोगो को इसका लाभ नहीं मिला है।

Cooking Oil Price: सभी गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आगे भी गिरने वाली है सरसों के तेल की कीमत,

आपको बता दे कि इसका मुख्य उद्देश्य बीपीएल राशन कार्ड धारकों को लाभ देना है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, वही ये काफी चिंता का कारण बन गया है। अगर आप बीपीएल राशन कार्ड धारक की सुने तो उनका कहना है कि, "मेरे पास बीपीएल राशन कार्ड होने के बावजूद मुझे सरसों का तेल नहीं मिल रहा है। परिवार पहचान पत्र में मेरी पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से अधिक है।" हम आपको बता दे कि इस समस्या को सामाजिक न्याय की समस्या के रूप में प्रमाणित किया जा रहा है।

वही इसके लिए डिपो होल्डर को भी जिम्मेदार होना चाहिए, क्योंकि इस योजना के जरीए उन्हे लोगो तक तेल वितरण करने का काम मिला है। वही उन्होंने ये भी बताया है कि अभी के समय में कुछ राशन कार्डधारकों के खाते में सरसों तेल की राशि पहुंचा दी गई है, हम आपको बात दे कि सरकार ने अब इस योजना को केवल चहेते लोगों तक ही सीमित कर दिया है।

वही एक आय प्रमाणन का मामला भी सामने आया है। इसके तहत बहुत से लोग परिवार पहचान पत्र में अपनी कमाई जाने वाली राशि को उचित रूप से प्रमाणित करवाने के लिए लघु सचिवालय जाना चाहते हैं, इसी के कारण इन लोगो को अब अधिक चिंता होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि परिवार पहचान पत्र की नोडल अधिकारी अनीता ने कहा है कि आय प्रमाणीकरण के लिए काफी भीड़ है और इसी के साथ ये भी बताया है कि जल्दी ही इसके लिए पोर्टल भी जारी होने वाला है, इससे इस मुद्दे पर काफी असर पड़ने वाला है।

आपको भी लगता ही होगा कि इस चक्कर में सरकार को योजना में सुधार करने चाहिए। सरकार को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए की सरसों तेल योजना के जरिए सभी गरीबों को इसका रूप से फायदा मिल रहा है।

इतना ही नहीं सरकार को ऐसी योजनाओं को समय-समय पर संभालना चाहिए और इसी के साथ लोगो की भी ये चिंताओं को दूर कर दे, ताकि सभी जरुरी लोगो को इसका फायदा मिले।

हरियाणा के लोगो के लिए बड़ी खबर, अब इन लोगो को खट्टर सरकार देगी 40 रूपए में 2 लीटर सरसों का तेल

Tags: Mustard oil, mustard oil at low price, cheap mustard oil, how to get mustard oil from depo, mustard oil in depo, haryana sarkar, khattar sarkar, tau khattar, mustard oil scheme, haryana news, haryana update, depo update, bpl card, buy mustard oil by the help of bpl card, bpl ration card


click here to join our whatsapp group