logo

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA हाइक से पहले सरकार ने क‍िया यह बड़ा ऐलान

साल 2017 के ऑफ‍िस मेमोरेंडम के अनुसार सरकारी अधिकारियों को प्रीमियम ट्रेनों / प्रीमियम तत्काल ट्रेनों / सुविधा ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति देने का फैसला ल‍िया गया था.
 
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA हाइक से पहले सरकार ने क‍िया यह बड़ा ऐलान

Haryana Update. इसके अलावा व‍िभाग ने प्रीमियम तत्काल के चार्ज और आधिकारिक दौरे / प्रशिक्षण के दौरान शताब्दी / राजधानी / दुरंतो ट्रेनों में डायनेमिक/ फ्लेक्सी ट‍िकट का रिम्बर्समेंट करने की भी अनुमति दी थी.

 

 

कौन क‍िस श्रेणी में यात्रा करने के ल‍िए पात्र
- पे मैट्र‍िक्‍स में पे लेवल 12 और इससे ऊपर : एग्‍ज‍िक्‍यूट‍िव / एसी Ac 1st Class / प्रीम‍ियम तत्‍काल / सुव‍िधा / शताब्‍दी / राजधानी ट्रेन.
- पे मैट्र‍िक्‍स में पे लेवल 6 और इससे ऊपर : AC 2nd Class / चेयर कार (शताब्‍दी ट्रेन)
- पे मैट्र‍िक्‍स में पे लेवल 5 और इससे ऊपर : AC 3rd Class / चेयर कार

ALso Read This News- IOCL Recruitment 2022: आईओसीएल में निकली नौकरी, कोई आवेदन फीस भी नहीं

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA हाइक से पहले सरकार ने क‍िया यह बड़ा ऐलान


जल्‍द लगेगी 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ते पर मुहर
दूसरी तरफ केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का भी इंतजार कर रहे हैं. सरकारी कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता जुलाई से ड्यू है. इसमें 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है. लेक‍िन अभी तक इस पर सरकार की तरफ से कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं द‍िया गया है.

अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता म‍िलता है. 4 प्रत‍िशत के इजाफे के बाद यह 38 प्रत‍िशत हो जाएगा. सरकार की तरफ से इस पर 28 स‍ितंबर को ऐलान क‍िये जाने की उम्‍मीद है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now