logo

B.Ed एग्‍जाम होगे CCTV की नजर मे, नकलचियों पर लगेगा नियंत्रण


योगी सरकार ने आगामी Bad परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.नकलचियों पर कसेगी लगाम, अब cctv की निगरानी में होंगे लाइव एग्जाम

 
UP मे BEd एग्‍जाम होगे सी सी टी वी  की नजर मे नकलचियों पर लगेगा नियंत्रण ,

Haryana Update:UP BEd Exam 2023: उत्तर प्रदेश राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत,

विधानसभा कार्यालय द्वारा जारी एक वार्ता मे कहा गया है की परिक्षा पूरी तरह से पारदर्शी ,नकल मुक्त और संगठित तरीके से आयोजित की जाएगी

आपको बता  इस बार UP BEd परीक्षा सीसीटीवी  की निगरानी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. 

इस वर्ष Bundelkhand University  परीक्षा का आयोजन करे गी,

इसी  प्रकार Bad परीक्षा पर cctv की मदद से लाइव निगरानी करवाई जाएगी। 

वार्ता मे कहा की  university ने दोनों पारी में सभी प्रथियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए biometricsऔर face recognition प्रणाली सहित अन्‍य इंतजाम किये गये हैं.

जिला प्रशासन के सहयोग से सभी परीक्षा सेंटरो  पर सुरक्षा के मजबूत  इंतजाम किए जा रहे हैं.

परीक्षा सेंटरो पर एक केंद्र प्रतिनिधि और एक static magistrate की ड्यूटी लगाई जाएगी 

15 जून को परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी. इसमें लगभग 4 लाख 73 हजार प्रार्थी हाजिर होंगे.

Up government के निर्देशों को लागू करने के लिए Chief Secretary Durga Shankar Mishra के समक्ष परीक्षा की सत्यनिष्ठा, सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया.

प्रदेश भर के सभी परीक्षा सेंटरो में live cctv surveillance की व्यवस्था की है,

जिसे विश्वविद्यालय द्वारा 12 जून तक संचालन कर दिया जाएगा 

click here to join our whatsapp group