logo

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में 53 हजार कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, देखिये पूरीअपडेट

UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड 52,699 कांस्टेबल पदों के लिए प्रत्यक्ष रूप से भर्ती निकाली गयी है, जो राज्य पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा भर्ती अभियान माना गया है. 
 
UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में 53 हजार कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, देखिये पूरीअपडेट 

Haryana Update: लिखित परीक्षा एवं अन्य भर्ती संबंधी कामों के लिए उत्तरदायी कार्यपालक संस्था के चयन के लिए नाज़ुक 15 जुलाई तक प्रकाशित की जाएगी.

संस्था का चयन चिन्ह होते ही लिखित परीक्षा आयोजित का आयोजन किया जाएगा जो इस साल के आखिर तक आयोजित की जानी है. सूचना मिली है कि शुरुआत में 33,758 पदों पर भर्ती की योजना थी,

लेकिन कार्रवाई में 10 महीने की देरी के होने के बाद अब पदों की संख्या बढ़कर 52,699 हो गई है.

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 

12वीं क्लास की मार्कशीट (12th class mark size)

डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate)

जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)

स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (sports certificate)

पासपोर्ट साइज की स्कैन की गई फोटो (Scanned passport size photograph)

कैंडिडेट के स्कैन किए गए साइन (Scanned Signature of the Candidate)

ये कैंडिडेट्स कर पाएंगे आवेदन (These candidates will be able to apply)

कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त (Candidate from any recognized)

उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए. (12th class board mark sheet)

मेल कैंडिडेट्स की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए  (Mail Age 18 to 27 Years)

महिलाओं की उम्र 18 से 25 साल के बीच हो होनी चाहिए है. (Women Age 18 to 25 Years)

भर्ती के लिए होंगे फिजिकल स्टेंडर्ड 

यूपी पुलिस का सिपाही बनने के लिए कुछ शारीरिक मानक ये हो सकते हैं. पुरुष कैंडिडेट की न्यूनतम हाइट 168 CM होनी चाहिए, और इसके साथ ही बिना सांस फुलाए उसके सीने का माप 79CM होनी चाहिए.

सांस भरने के बाद सीना फुलाने पर 84 सेंटीमीटर का मापन होना जरूरी है. महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर हाइट और न्यूनतम 40 किलोग्राम का वजन होना चाहिए तभी वो इस भर्ती को जॉइन कर सकेंगे । 

इस आवदेन के लिए फ़ीस

इसके लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये की आवेदन फीस देनी पड़ेगी है. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीवारों को इसके लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी पड़ सकती है. उनके लिए ये आवदेन फीस माफ है ।

tags: UP Police, UP Police Recruitment, UP Police Recruitment 2023, UP Police Constable Recruitment 2023, Uttar Pradesh Police Recruitment, Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, up police jobs, up police constable jobs, up police constable vacancy, यूपी पुलिस, यूपी पुलिस भर्ती, यूपी पुलिस भर्ती 2023, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती,

click here to join our whatsapp group