logo

UP Scheme : योगी जी ये 30 स्कीमे कर देगी आपकी सारी गरीबी दूर, होगा पैसा ही पैसा

यूपी भी प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पहले स्थान पर है। यूपी भी डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में सर्वश्रेष्ठ है।
 
UP Scheme : योगी जी ये 30 स्कीमे कर देगी आपकी सारी गरीबी दूर, होगा पैसा ही पैसा 

उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार की 32 योजनाओं को लागू करने में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। केंद्र सरकार की योजनाओं को मिशन मोड में प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लागू किया। यूपी ने कोरोना जांच और टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अग्रणी बनकर उभरा है।


डबल इंजन की सरकार के नारे के साथ योगी की दूसरी सरकार में, प्रधानमंत्री योगी खुद केंद्र सरकार की योजनाओं का विश्लेषण करते हैं। मुख्यमंत्री प्रत्येक दिन विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन भी देते हैं।


इन योजनाओं में देश में अग्रणी है यूपी 1- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) 3- उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन 4- स्वच्छ भारत मिशन में 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण 5- सौभाग्य योजना में 1.58 करोड़ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन 6- गन्ना मूल्य भुगतान 7- प्रधानमंत्री जनधन योजना 8- मनरेगा 8- पीएम स्वनिधि योजना 9- गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम, दुग्ध और तिलहन उत्पादन 10- डीबीटी के माध्यम से भुगतान 11- 131 करोड़ पौधरोपण 12- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना 13- रोजगार व सरकारी नौकरी और सैनिटाइजर व मास्क उत्पादन 14- महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में 15- सभी थानों में महिला डेस्क की स्थापना 16- सर्वाधिक कोरोना जांच व टीकाकरण 17- सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य 18- अटल पेंशन योजना 19- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 20- ई-टेंडरिंग प्रणाली की परफॉर्मेंस और जेम पोर्टल पर खरीददारी 21- ई-संजीवनी पोर्टल से मरीजों का इलाज 22- गोपालन एवं संरक्षण 23- गणतंत्र दिवस समारोह -नई दिल्ली में प्रदेश की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी को 2021, 2022 में प्रथम एवं वर्ष 2023 में द्वितीय पुरस्कार 24- राष्ट्रीय जल पुरस्कार 25- वन स्टॉप सेन्टर लखनऊ को नारी शक्ति पुरस्कार 26- ''ईज ऑफ डूईंग बिजनेस'' में अचीवर स्टेट 27- उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट इन स्किल डेवलपमेंट की गोल्ड मेडल ट्रॉफी 28- दिव्यांगजन के हितार्थ कार्य के लिए लखनऊ को सर्वश्रेष्ठ जनपद का पुरस्कार 29- सहकारिता विभाग को स्काच आर्डर ऑफ मेरिट गोल्ड अवार्ड 30- ग्राम्य विकास विभाग को कन्वर्जेंस में प्रथम पुरस्कार
 


click here to join our whatsapp group