बेटी के जज बनने की खुशी में सब्जी बेचने वाली मां के छलके आंसू
सब्जीवाली की बेटी बनी जज
Haryana Update: बुधवार को 25 साल की अंकिता नागर ने ये खुशखबरी सबसे पहले अपनी मां को दी। मां ठेले पर सब्जी बेच रही थीं। अंकिता रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर मां के पास पहुंची और बोली- मम्मी मैं जज बन गई। इस ख़बर को सुनकर अंकिता की मां की आंखों में आसूं आ गए। अंकिता ने बताया कि रिजल्ट एक हफ्ते पहले ही जारी हो गया था, लेकिन परिवार में मौत हो जाने के कारण सभी इंदौर से बाहर थे। घर में गम का माहौल था। इसलिए किसी को इस बारे में बता नहीं पाई। हालांकि अंकिता ने आज अपने पूरे परिवार को यह खुशखबरी सुनाई है। बता दें कि अंकिता नागर (Vegetable Seller Daughter Ankita) ने सिविल जज एग्जाम में अपने SC कोटे में 5वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि परिवार में सभी सदस्य सब्जी बेचने का काम करते हैं।
खुशख़बरी सुनकर मां के छलके आंसू
सब्जी बेचने वाली की बेटी अंकिता (Vegetable Seller Daughter Ankita) ने बताया कि पापा सुबह 5 बजे उठकर मंडी चले जाते हैं। मम्मी सुबह 8 बजे सभी के लिए खाना बनाकर पापा के सब्जी के ठेले पर चली जाती हैं, फिर दोनों सब्जी बेचते हैं। बड़ा भाई आकाश रेत मंडी में मजदूरी करता है। छोटी बहन की शादी हो चुकी है। लड़की ने बताया कि रोजाना 8 घंटे पढ़ाई को देती थीं। शाम को जब ठेले पर अधिक भीड़ हो जाती तो सब्जी बेचने चली जाती थीं। रात 10 बजे दुकान बंद कर घर आ जाते थे।