Boult Earbuds: स्टाइलिश Earbuds के हैं शौक़ीन, तो Boult में पाएं इतने प्रतिशत का डिस्काउंट
Haryana Update: आजकल ईयरबड्स का चलन बहुत है. लोग कूल स्मार्ट दिखने के लिए ईयरबड्स पहनने लगे हैं. आप कई ऑनलाइन साइट्स में जाकर इसे खरीद सकते हैं लेकिन ख़ास बता यहाँ है कि Boult Omega Earbuds जिनका लुक तो स्टाइलिश है साथ ही फीचर्स भी जबरदस्त हैं.
अब आपको कम पैसे में डिस्काउंट के साथ मिल सकता है. इन ईयबड्स में गेमिंग, ऑडियो फोन कॉल के लिये अलग अलग मोड दिये हैं. इन ईयरबड्स की कीमत है 9,999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 75% का डिस्काउंट जिसके बाद 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स को ब्लैक के दो शेड, ग्रीन व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है.
क्या खास है Boult के इन ईयरबड्स में?
इनमें (Active noise cancellation technology) एक्टिव नॉइस कैंसलेशन टेक्नॉलोजी है जिससे बाहर की आवाज नहीं आती है नॉइस का लेवल 30dB तक बना रहता है.
Good News : Edible Oil के दामों में गिरावट
इन (earbuds gaming mode) ईयरबड्स गेमिंग मोड है जिससे गेमिंग के दौरान अच्छा ऑडियो आता है.
इसमें ENC(Environmental Noise Cancellation) टेक्नॉलोजी है जिससे कॉल के दौरान बाहर की आवाज नहीं आती बिना शराबे के आप फोन पर बात कर सकते हैं.
ये IPX5 लेवल के (water resistant) वाटर रेसिस्टेंट है जिनसे हल्की बारिश या डस्ट में ये खराब नहीं होते.
70 हजार की Scooty पर 15 लाख का नंबर, जाने कौन है ये शख्स जिसने खरीदा ये VIP नंबर
गूगल वॉइस अस्सिटेंट का भी फीचर है जिससे सिर्फ वॉइस कमांड से आप कोई फोन कॉल कर सकते हैं.
इसकी बैटरी लम्बी है यानी की एक बार चार्ज होने पर इनकी बैटरी 30 से 32 घंटे तक चल सकती है.