logo

Fashion Tips:(traditional wear) क्लासी लुक का तड़का, पहनें ये फुटवियर, look super stylish

Classy Footwear: आपकी ड्रेस का लुक बढ़ाने में आपके फुटवेयर का बहुत ही बड़ा रोल होता है. ऐसे में जरूरी है कि फुटवेयर को अपनी ड्रेस के अनुसार चूज़ करें.
 
Fashion Tips:(traditional wear) क्लासी लुक का तड़का, पहनें ये फुटवियर, look super stylish
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: Footware Selection: ड्रेस तो आसानी से सेलेक्ट हो सकती है, लेकिन ड्रेस के हिसाब से मैचिंग फुटवियर चूज़ करना थोड़ी सा मुश्किल काम है. इस कारण कई फुटवियर खरीदने पड़ जाते हैं. ऐसे में अगर आप ट्रेंडी फुटवियर की तलाश में है तो हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.

 

 

 

 

 

 

गुजराती सैंडल gujarati sandals

गुजराती सैंडल न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको क्लासी लुक भी देने का काम करती हैं. इन सैंडल्स को आप सूट, साड़ी, वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ पेयर कर सकती हैं. अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप गुजराती सैंडल को अपनी फुटवियर पहन सकती हैं.

also read this news

लेडीज सैंडल ladies sandals

अगर आप जींस के साथ कुछ ट्रेंडी टॉप वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ लेडीज सैंडल पेयर कर सकती हैं. क्योंकि सैंडल हर इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती है. बाजार में आपको कई तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के ट्रेडिशनल वेयर के हिसाब से कैरी कर सकती हैं. लेकिन आप सैंडल का कलर ऐसा सेलेक्ट करें जो आपके हर ड्रेस पर एकदम परफेक्ट लुक दे सके.

also read this news

पेंसिल हील्स pencil heels

पेंसिल हील्स में न सिर्फ आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि ये आपकी ड्रेस में चार चांद लगाने का भी काम करेंगी. क्योंकि हाई हील्स आपके लुक को और आकर्षक बनाती हैं. अगर आपका कद थोड़ा छोटा है तो आप ट्रेडिशनल वेयर के साथ पेंसिल हील्स पेयर सकती हैं. इनको आप सूट, लहंगा या फिर साड़ी के साथ पहन सकती हैं यकीनन बहुत अच्छी लगेंगी.

also read this news

ब्लैक शिमरी सैंडल (black shimmery sandals)

फ्रॉक, हैवी गाउन या सिंपल आउटफिट्स के साथ आप शिमरी सैंडल वियर कर सकती हैं. ब्लैक शिमरी सैंडल को आप हर आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं और अगर आप उसी आउटफिट के कलर की सैंडल वियर करना चाहती है तो पेयर कर सकती हैं.