logo

Kitchen Hacks: हरी साग खाने वाले हो जाएं सावधान, वरना फायदे की चाहत में कर बैठेंगे नुकसान

Kitchen Hacks: Be careful, those who eat green greens, otherwise they will do harm in the pursuit of profit
 
Kitchen Hacks: हरी साग खाने वाले हो जाएं सावधान, वरना फायदे की चाहत में कर बैठेंगे नुकसान

Haryana Update. Kitchen Hacks For Cleaning Leafy Vegetables: हरी पत्तेदार सब्जियां, खासकर साग खाना हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसके जरिए हमारे शरीर को कई अहम न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं, लेकिन अगर आपने इन्हें पकाने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल नहीं रखा तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।

 

दरअसल साग-सब्जियों में कई ऐसे कीड़े मकौड़े या पतंगे जम जाते हैं जिन्हें हटाना बेहद जरूरी है, वरना हम कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।  आइए जानते हैं कि आप इन्हें कैसे साफ कर सकते हैं।  

 

Also Read This News- Bobby Kataria News: यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर देहरादून में दर्ज हो चुका है केस, जानिए वजह

साग को साफ करना क्यों है जरूरी?
साग-सब्जियों के साथ कीड़े मकौड़ों की अलावा एक और परेशानी है जिन्हें दूर करना बेहद जरूरी है, और वो है इसकी ग्रोथ के वक्त यूज किए जाने वाले कीटनाशक (Pesticides)।  अगर ये हमारी खाने में शामिल हो जाए तो शरीर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 इसलिए हमें इस तरह से साग की सफाई करनी होगी कि हानिकारक पेस्टीसाइड्स भी पानी के साथ बह जाए।  

Kitchen Hacks: हरी साग खाने वाले हो जाएं सावधान, वरना फायदे की चाहत में कर बैठेंगे नुकसान
साग को साफ करने के तरीके

हाथों से करें साफ
सबसे पहले आप साग को अपने हाथों से साफ करें और कोशिश करें कि इसमें जमी मिट्टी और कीड़े मकौड़े पूरी तरह साफ हो जाएं, इस तरह की मैनुअल क्लीनिंग से काफी बेहतर नतीजे निकलते हैं। 

गर्म पानी का करें यूज
गर्म पानी को कई मर्ज की दवा माना जाता है, अगर साग के पत्तों को कीड़े और पेस्टीसाइड्स से आजाद करना है तो सबसे पहले एक बर्तन में पानी को हल्का गर्म कर लें।  अब इस पैन में साग को डुबोएं और कई प्रयास में साफ करने की कोशिश करें।  ऐसा करने से आप फूड पॉइजनिंग की समस्या से बच जाएंगे। 

Also Read This News- Har Ghar Tiranga Abhiyan: तिरंगा अभियान से हुआ इतने करोड़ रुपये का व्यापार, लोगों को मिला रोजगार

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
क्या आप जानते हैं कि डेली यूज होने वाले टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है जिससे मुंह के कीटाणु साफ हो जाते हैं।  इसी पाउडर का इस्तेमाल आप साग-सब्जियों को धोने के लिए भी कर सकते हैं।  इसके लिए आप एक बर्तन पानी में बेकिंग सोडा को डालें और फिर इसमें साग को डुबो दें और फिर पानी से साफ करें। 

click here to join our whatsapp group