लड़कियों की पहली पसंद बनाती जा रही है न्यूड लिपस्टिक, ये हैं कारण
Life Style Desk: न्यूड लिपस्टिक में भी कई शेड्स होते हैं। हल्के शेड्स से लेकर डार्क शेड्स तक मार्केट में मौजूद होते हैं। न्यूड लिपस्टिक के शेड्स ग्लैमर लुक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिपस्टिक को न्यूड क्यों कहा जाता है? अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल होता है। तो आइए जानते हैं कि इस लिपस्टिक को न्यूड क्यों कहा जाता है...
क्यों कहते हैं न्यूड लिपस्टिक को न्यूड :
दरअसल न्यूड लिपस्टिक स्किन टोन के आधार पर यूज की जाने वाली लिपस्टिक है, इसलिए इसको न्यूड लिपस्टिक कहा जाता है। इसका रंग हमारी त्वचा के रंग के जैसा होता है। यह लिपस्टिक चेहरे के हैवी मेकअप को बैलेंस करती हैं और एक खूबसूरत लुक देती है।यह चेहरे में लाइट और खूबसूरत लगता है। इस लिपस्टिक में कई अलग अलग तरीके के शेड्स मार्केट में मौजूद हैं। न्यूड लिपस्टिक आपको कैजुअल लुक देता है। अगर आप मेकअप भी न करें और सिर्फ लिपस्टिक लगा लेती है तो भी यह आपके पूरे फेस को बैलेंस करता है।
ऐसे करें न्यूड लिपस्टिक का चुनाव :
न्यूड लिपस्टिक चुनने का सही तरीका है आप अपनी स्किन को मैच करवा लें। अगर आप न्यूड लिपस्टिक खरीदने जा रही हैं तो बिना मेकअप के जाएं और इसे अपने होठों पर ट्राई कीजिए। तभी आपको सही अंदाजा समझ आएगा। अगर आपकी स्किन फेयर है तो इस मामले में आपको ब्राइट शेड्स वाली लिपस्टिक खरीदना चाहिए। अगर आपकी स्किन सांवली है तो लाइट शेड न्यूड में ब्राउन लाइट शेड की लिपस्टिक का चुनाव करें।