logo

Chanakya Niti: अगर आप किसी से दोस्ती करना चाह रहे हो तो, पहले जान ले आचार्य चाणक्य की ये सीख

Chanakya Niti आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जिससे मित्रता की जा रही है, उस व्यक्ति में किस तरह के दोष और उस मे कौन से गुण हैं, यह जानना बहुत जरूरी है। अगर उस व्यक्ति के ये गुण नहीं होंगे तो वो आपसे दोस्ती करने के काबिल नहीं है, आइये जाने चाणक्य द्वारा कहीं गई इन बातों को... 
 
Chanakya Niti, mistake in life, Chanakya Niti teaches, Chanakya Niti in Hindi, Chanakya Niti About Life, Chanakya Niti For Success,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आचार्य चाणक्य ने कहा कि जीवन में दोस्तों का बहुत महत्व है, इसलिए दोस्तों को चुनते समय बहुत सावधान रहना चाहिए। जीवन को किसी भी गलत व्यक्ति की संगति बर्बाद कर सकती है। इस बारे में आचार्य चाणक्य ने कहा है।

Chanakya Niti: ऐसे व्यक्ति अपनी मीठी आवाज़ से बना लेते है सभी को अपना मित्र, जानें इन लोगो के बारे मे चाणक्य ने क्या कहा है

 

दुराचारी दुरदृष्टिर्दुराऽऽवासी च दुर्जनः
यन्मैत्री क्रियते पुम्भिर्नरः शीघ्रं विनश्यति

चाणक्य ने कहा कि बुरे चरित्र वाले, बेवजह दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले या गंदे स्थान पर रहने वाले आदमी से दोस्ती करने पर वह जल्दी ही नष्ट हो जाता है। ऋषि-मुनियों और साधु-संतों का कहना है कि दुर्जन के साथ रहना नरक में रहने के समान है, इसलिए मनुष्य की भलाई इसी में है कि वह दुष्ट व्यक्ति को जल्दी से छोड़ दे।

आचार्य ने यहां यह भी संकेत किया है कि मित्रता करते समय यह भली प्रकार से जांच-परख लेना चाहिए कि जिससे मित्रता की जा रही है, उस व्यक्ति में किस तरह के दोष हैं। दोषयुक्त व्यक्ति की संगति मुसीबत में डाल सकती है।

 

समाने शोभते प्रीतिः राज्ञि सेवा च शोभते
वाणिज्यं व्यवहारेषु दिव्या स्त्री शोभते गृहे


आचार्य चाणक्य के मुताबिक, प्रेम व्यवहार बराबरी वाले व्यक्तियों में ही ठीक रहता है। यदि काम करना ही हो तो राजा की तरह करना चाहिए। व्यापार करना काम में सबसे अच्छा है। इसी तरह उत्तम गुणों वाली स्त्री घर में ही सुंदर है। अपने बराबरी वाले व्यक्ति से प्रेम करना सुखद है। 

जब असमानता पैदा हो जाती है, तो प्रेम शत्रुता में बदल जाता है, इसलिए क्यों न पहले ही ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार यदि व्यक्ति को नौकरी तथा किसी सेवा कार्य में जाना है तो उसे प्रयत्न करना चाहिए कि सरकारी सेवा प्राप्त हो, क्योंकि उसमें एक बार प्रवेश करने पर अवकाश प्राप्त होने तक किसी विशे

 

Chanakya Niti tips: अगर आप जीवन मे सफलता पाना चाहते हो तो, अपनाएँ चाणक्य की ये नीतियाँ, सफलता चूमेगी आपके कदम...

tags: Chanakya Niti, mistake in life, Chanakya Niti teaches, Chanakya Niti in Hindi, Chanakya Niti About Life, Chanakya Niti For Success, Chanakya Niti For Successful Life, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य,sacche dost ki pehchan, sache dost ki pehchan kaise kare, how to test your friends loyalty, friendship, friendship tips,सच्चे मित्र की पहचान