logo

गर्मियों की छुट्टियों में एसे मचाये धमाल! नहीं होंगे आपके बच्चे बोर, एसे करे टाइम स्पेंड

ऐसे में माता-पिता के लिए एक बड़ी जिम्‍मेदारी होती है कि वे गर्मियों की छुट्टी के लिए अच्‍छा प्‍लान बनाएं और उन्‍हें क्‍वालिटी वेकेशन का मौका दें.
 
गर्मियों की छुट्टियों में एसे मचाये धमाल! नहीं होंगे आपके बच्चे बोर, एसे करे टाइम स्पेंड  

How To Plan Summer Vacation For Kids: बच्‍चे समर वेकेशन का इंतजार सालोंभर करते हैं, क्‍योंकि ये ही एक समय होता है, जब वे अपने परिवार, दोस्‍तों के साथ क्‍वालिटी टाइम बिता पाते हैं. ऐसे में माता-पिता के लिए एक बड़ी जिम्‍मेदारी होती है कि वे गर्मियों की छुट्टी के लिए अच्‍छा प्‍लान बनाएं और उन्‍हें क्‍वालिटी वेकेशन का मौका दें.

गर्मी की छुट्टियां यानी ढे़र सारी मौज मस्‍ती. यही वजह है कि बच्‍चे समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बाकी के दिनों के मुकाबले इन छुट्टियों में उन्‍हें अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है और वे मर्जी से क्‍वालिटी टाइम बिता पाते हैं. ऐसे में अगर आप बच्‍चों के लिए अच्‍छा वेकेशन प्‍लान करने वाले हैं तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखें.
 

बच्‍चों को अच्‍छा अनुभव देने के लिए आप एक वेकेशन कैलेंडर लाएं और हर हफ्ते का प्‍लान मिलजुल कर बनाएं. मसलन, अगर बच्‍चे कुछ सीखना चाहते हैं, या कहीं विजिट करना चाहते हैं तो कैलेंडर में आप मेंशन करें. आप हर वीकेड पर स्‍पेशल डे ट्रिप प्‍लान कर सकते हैं. इस दिन आप कहीं कैम्पिंग, पिकनिक, म्‍यूजियम, अम्‍यूजमेंट पार्क आदि जाने का प्‍लान बनाएं. 
 

आप हर प्‍लान का डेट और टाइम भी फिक्‍स करें. इस तरह आपका काम सही समय पर पूरा होगा और आप बेहतर तरीके से सही समय में सारी चीजों को एक्‍सप्‍लोर कर पाएंगे. आप यह भी प्‍लान में रख सकते हैं कि आपके खाने पीने का क्‍या रुटीन होगा और आप आसपास और क्‍या चीजें देख सकते हैं. 

आप हर प्‍लान का डेट और टाइम भी फिक्‍स करें. इस तरह आपका काम सही समय पर पूरा होगा और आप बेहतर तरीके से सही समय में सारी चीजों को एक्‍सप्‍लोर कर पाएंगे. आप यह भी प्‍लान में रख सकते हैं कि आपके खाने पीने का क्‍या रुटीन होगा और आप आसपास और क्‍या चीजें देख सकते हैं. 
 

समर वेकेशन में परिवार के साथ वक्‍त गुजारना भी एक अच्‍छा मौका होता है. इस समय को आप बेहतर तरीके से एन्‍जॉय करने के लिए कुछ गोल्‍स सेट कर सकते हैं. आप साथ में कहीं मूवी का प्‍लान बनाएं और बच्‍चों के पसंद की जगहों पर जाएं. गोल्‍स बनाते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि एक बार में अधिक एक्टिविटी को शामिल ना करें. इससे परेशानी हो सकती है. 

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

वेकेशन के दौरान उनका ग्रोथ भी जरूरी है. इसलिए आप उन्‍हें स्‍वीमिंग, कुकिंग, म्‍यूजिक जैसी चीजों में भी इनवॉल्‍व करें. उन्‍हें सीखने का मौका दें जिससे वे खुद को अधिक एक्‍सप्‍लोर कर पाएं. इस तरह वे एक से ढेर महीने में कुछ अच्‍छा सीख पाएंगे और वेकेशन खत्‍म होने के बाद स्‍कूल में आत्‍मविश्‍वास के साथ जा पाएंगे.

कई घरों में समर वेकेशन के दौरान घर पर बच्‍चे बोर हो जाते हैं और छुट्टी एन्‍जॉय नहीं कर पाते. ऐसे में बेहतर होगा कि आप वेकेशन में बच्‍चों के रुटीन में थोड़ा ढील रखें, उन्‍हें गेम्‍स खेलने, दोस्‍तों के साथ वक्‍त गुजारने आदि के लिए छूट दें. इस तरह वे घर पर बंधा बंधा महसूस नहीं करेंगे और रिलैक्‍स रहेंगे. 


click here to join our whatsapp group