logo

Delhi Street Food: दिल्ली के ये 5 स्ट्रीट फूड एक बार जरूर खाएं, बार-बार मांगने का मन कर जाएं।

Delhi Street Food: आज हम आपको दिल्ली के पांच ऐसे स्ट्रीट फूड जॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं,  इसके एक पराठे का दाम 40 रुपये से लेकर 180 रुपये तक हैं, जानिए पूरी जानकारी।

 
Delhi Street Food

Delhi Street Food: बहुत से लोग चटपटी व नमकीन चीजें खाने के शौकीन होते हैं, ऐसे लोगों के लिए कैपिटल हैं, इधर आपको एक से एक टेस्टी और चटपटे फूड खाने को मिल जाएंगे, आज हम आपको दिल्ली के पांच ऐसे स्ट्रीट फूड जॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फूड लवर्स के बीच बहुत ज्यादा फैमस भी हैं, इसलिए आप कभी दिल्ली जा रहे हैं या दिल्ली में ही रहते हैं, तो इन फूड को एक बार जरूर चखना।

Delhi Police ने जारी किए Traffic Advisory, इन तीन दिनों तक बंद रहने वाली है Delhi

दिल्ली अपने खान-पान के लिए मशहूर हैं, दिल्ली के कोने-कोने में स्पेशल फूड केो ठेले या दुकाने लगी होती हैं, अगर आप दिल्ली में हो या दिल्ली में कभी जाने वाले हो तो मूलचंद के पराठा एक बार चखना क्योंकि इस पराठे के दीवाने बडे-बडे बादशाह भी हैं, पूरी दिल्ली में फैमस ये पराठा बडे ही अद्भुत तरीकों से बनाया जाता हैं, मूलचंद मेट्रो स्टेशन बिल्कुल नीचे की तरफ आपकों इन पराठों का स्वाद मिलेगां, इस दुकान पर काफी प्रकार की वैरायटी के पराठें खानें को मिल जाएंगें, और इसके एक पराठे का दाम 40 रुपये से लेकर 180 रुपये तक हैं। 

UPSC भवन के बिल्कुल पास हैं और UPSC चाट व गोलगप्पे के नाम से दिल्ली में फैमस हैं, बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने भी यूपीएससी चाट का स्वाद चखा हैं, वहीं चटनी, खट्टी चटनी और मीठी दही के स्वाद वाले ये कुरकुरे पकौड़े लोगों को अपनी चटनी का दीवाना बना देते हैं, इसकी 1 चाट प्लेट केवल 100 रुपये में मिलाती हैं। 

साथ ही आपको दिल्ली की हर एक गली में  छोले-भटूरे या चटपटी चीजों की दुकान व ठेले मिलेगे, इसके अलावा आपको दिल्ली में Rajouri Garden के रामा छोले-भटूरेबहुत ही ज्यादा महशूर हैं, उनके स्वाद की तारीफ खुद Team India के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने social media पर की थी, इसलिए कहां जाता हैं, कि आप अगर दिल्ली जा रहे हो तो एक बार यहां के छोले-भटूरे जरूर चखना, और  छोले भटूरे की एक प्लेट केवल 100 रुपये में मिलती हैं। 

दिल्ली में मिलने वाली सबसे प्रसिद्ध फूड में दौलत की चाट का नाम भी शामिल है।यह एक मलाईदार सूप की तरह होती है जिसमें ढेर सारे ड्राय फ्रूट होते हैं।यह ठंडी, मीठी डिश है जो पुरानी दिल्ली के सिर्फ चांदनी चौक में मिलती है।तो अगर आप जब भी पुरानी दिल्ली जाएं दौलत की चाट का लुत्फ उठाना न भूलें।इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है।

लाजपत नगर की स्ट्रीट फूड की बात करें तो डोलमा आंटी के मोमोज़ का जिक्र जरूर आता है।उनकी मोमोज़ दिल्ली भर में मशहूर है।बता दें कि, दिल्ली में सबसे पहला मोमोज़ की दुकान डोलमा आंटी ने ही वर्ष 1994 में शुरू की थी।उनकी दुकान पर आपको हर वैरायटी के मोमोज़ मिलेंगे।जैसे कि वेज मोमो, पनीर मोमो, चिकन मोमो, अफ़गानी मोमो।यहां वेज मोमो 80 रुपये और चिकन मोमो 100 रुपये में मिलते हैं।

Delhi News: दिल्ली में जल्द हो सकती है स्कूलों की छुट्टी है, जान क्या है पूरा मामला,

Tags: delhi street food, street food delhi, delhi famous food, famous food of delhi, moolchand paratha delhi, UPSC chat, daulat ki chat delhi, doma aunty momos, rama chholey bhature delhi, delhi news, delhi samachar, मूलचंद के पराठे, यूपीएससी चाट, दौलत की चाट, डोलमा आंटी मोमो, रामा छोले भटूरे, दिल्ली स्ट्रीट फूड, स्ट्रीट फूड दिल्ली, दिल्ली न्यूज, दिल्ली समाचार

click here to join our whatsapp group