logo

Rolls Royce: भारत मे इस शख्स के पास है सबसे महंगी Rolls Royce कार, कौन है वो देखिये

Haryanaupdate News. Rolls Royce को कौन नहीं जानता, दुनिया की बेहतरीन कार कंपनी जिसका हर कोई दीवाना है, बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े सब कार दीवाने Rolls Royce के नाम के दीवाने है, लेकिन क्या आप जानते है दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी बनाने वाली कंपनी Rolls Royce की भारत की सबसे महगी कार किस शख्स के पास है, देखिये खबर और जानिए...
 
rolls royce mukesh ambani

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क. महंगी गाड़ियों के शौकीन भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी भी हैं. यही वजह है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले भारत की सबसे महंगी रॉल्स रॉयस की कार खरीदी थी.

भारत में इतनी महंगी कार खरीदने वाले वे पहले व्यक्ति हैं. इस कार की कीमत करोड़ों में है. आइए आज उनके जन्मदिन पर हम जानते हैं कि आखिर उनके द्वारा खरीदी गई इतनी महंगी कार की खासियत क्या है?

Mukesh Ambani Birthday

दिवंगत धीरूभाई अंबानी और कोकिला बेन अंबानी के बेटे मुकेश यमन में पैदा हुए थे. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. मुकेश अंबानी आज दुनिया के सबसे सफल और अमीर उद्योगपतियों में शुमार हैं. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं. भारत के दूसरे सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी आज 65 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. मुकेश अंबानी को महंगी कारों का काफी शौक है, तो आइए एक नजर मुकेश अंबानी की कार लिस्ट पर डालते हैं.

Rolls Royce Cullinan Engine

रॉल्स रॉयल कलिनन में 6.75-लीटर V12 पेट्रोल इंजन है, जो 571PS पर 850Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. एसयूवी के चारों पहियों में ड्राइव सिस्टम के माध्यम से इलेक्ट्रिक सप्लाई होती है.

Rolls Royce Cullinan Price in India

रॉल्स रॉयल कलिनन पेट्रोल मॉडल कार को RIL (Reliance Industries Limited) ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत कराया था. 2018 में पहली बार लॉन्च होने पर कार का बेस प्राइस 6.95 करोड़ रुपये था, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कस्टमाइज्ड मॉडिफिकेशन से कीमत काफी बढ़ जाती. भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी की अध्यक्षता वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 13.14 करोड़ रुपये की ये अल्ट्रा-लक्जरी रॉल्स रॉयस हैचबैक कार खरीदी थी. आरटीओ अधिकारियों की माने तो यह देश में अब तक की सबसे महंगी कार खरीद में से एक थी.

Rolls Royce Cullinan Feature

यह कार एल्युमीनियम स्पेस फ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है. इस कार को 'द आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी' भी कहा जाता है. रॉल्स रॉयल कलिनन में 1 पेट्रोल इंजन है. पेट्रोल इंजन 6750 सीसी का है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर कलिनन का माइलेज 9.5 kmpl है. कलिनन एक 5 सीटर 12 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 5341 मिमी, चौड़ाई 2000 मिमी और व्हीलबेस 3295 मिमी है. इसमें आपको 560 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. आपको इस लग्जरी कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोलफॉग लाइट्स व फ्रंट अलॉय व्हील्स जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं.

 

 

click here to join our whatsapp group