logo

Period Cramps में बार-बार Painkiller खाना होता है खतरनाक, इन घरेलू उपाय के जरिए मिलेगी दर्द से राहत

Haryana Update: महिलाओं में पीरियड्स एक ऐसी प्रतिक्रिया है जो तकरीबन 12 साल की उम्र से शुरू होकर 50 साल की उम्र तक चलती है,
 यह हर महीने 3 से 7 दिनों के लिए होता है
 
Period Cramps में बार-बार Painkiller खाना होता है खतरनाक, इन घरेलू उपाय के जरिए मिलेगी दर्द से राहत

Period Cramps: हर लड़की को हर महीने पीरिएयड्स के दौरान होने वाली कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है, जिसकी वजह से काफी लड़कियां पेनकिलर खाती हैं, लेकिन क्या ये सही तरीका होता है?

पीरियड्स के दर्द से कैसे पाएं छुटकारा?

पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द होने की पीड़ा से हर महिला गुजरती है. ऐसे में आज हम आपको मासिक धर्म में होने वाले पेट दर्द से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि पीरियड्स डाइट (Periods Diet) में किशमिश, केसर और घी जैसी साधारण रसोई सामग्री की मदद से पीरियड्स के दर्द से निपटा जा सकता है.

हीटिंग पैड या गर्म पानी की बोतल 

आप हॉट वॉटर बैग, हीटिंग पैड या फिर कांच की बोतल में गर्म पानी भरकर उससे पेट और कमर के निचले हिस्से की करीब 10-15 मिनट तक सिंकाई करें. गर्म पानी की सिंकाई, पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को दूर करने के लिए ली जाने वाली दवाइयों की तरह काम करता है.

हींग का करें सेवन 

अगर आप भी पीरियड्स के दौरान पेट दर्द और दूसरी समस्याओं से बहुत परेशान हो जाती हैं तो आपको हींग का सेवन करना चाहिए. ऐसा आपको पीरियड्स के दौरान नहीं करना है.

IAS Interview Questions : ऐसी कौनसी चीज जो अंदर जाते ही दर्द करती है और पूरा लेते ही आता है मजा? जानिए शानदार जवाब

बल्कि पूरे महीने करना है. ये एक आयुर्वेदिक तरीका है, जो आपके पेंडू (पेट के निचले हिस्से) की मांसपेशियों को मजबूत करने, उनमें लचक बढ़ाने और पीरियड्स के दौरान दर्द पैदा करने वाले कारणों को दूर करती है.

मेथी के बीज है फायदेमंद

आपके पीरियड के दिनों के लिए अच्छी हो सकती है. 12 घंटे पहले मेथी को पानी में भिगोना है, उसके बाद उसमें से मेथी को छान लें और उसका पानी पी लेना है.

 पिएं ज्यादा पानी

पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है. ब्लोटिंग से राहत पाने के लिए सबसे आसान तरीका है ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इसके अलावा चाय या कॉफी का सेवन करना भी फायदेमंद होता है.

हरी सब्जियां भी खाएं

खाने में केले, हरी पत्तेदार साग और पालक का सेवन करें. इन चीजों में विटामिनस की भरपूर मात्रा होती है. ये चीजें आयरन के मुख्य स्त्रोत हैं.

किशमिश और केसर से भगाएं दर्द

दो छोटे कटोरे लें. एक में काली किशमिश (4 या 5), और दूसरे में केसर (1-2) डालें. सुबह इनका सेवन करें. ये पीरियड क्रैम्प्स और ब्लोटिंग की समस्या के लिए सबसे हैं. ये कब्ज को कम करने और आयरन की कमी को पूरा करने में भी मदद कर सकता है.

महिलाएं लेती हैं Painkiller का सहारा 

पीरियड्स में हर महिला को कई अलग तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं परेशान करती हैं. लेकिन सबसे सामान्य है समस्या है पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होना.

इससे राहत पाने के लिए महिलाएं पेनकिलर का सहारा लेती हैं. जिसका आगे जाकर उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. तो जितना कम हो सके महिलाएं पेनकिलर न लें.

एनीमिया भी होने से रोकें

हर महीने होने वाली यह ब्‍लीडिंग आपको कमजोर भी बना सकती है. अगर आपको लगता है कि आपके पीरियड्स (Periods) बहुत हैवी होते हैं तो शायद आप एनीमिया (Anemia) की शिकार हो सकती हैं.

एनीमिया तब होता है जब रक्त में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कणिकाएं या हीमोग्लोबिन नहीं होता है. इस बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं.

इन दिक्कतों का करना पड़ता है सामना 

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को एसिडिटी, बदहजमी, कमर में दर्द, जांघों में दर्द होना, पिंडलियों में दर्द, सिरदर्द, ब्रेस्ट में भारीपन, वीकनेस जैसी कई परेशानियां आती हैं. कई महिलाओं को इतना ज्यादा दर्द होता है कि उनके डेली रूटीन पर असर पड़ता है.

IAS Interview Questions : किस फल को हम बिना धोए खा सकते है ?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Haryana Update इसकी पुष्टि नहीं करता है


click here to join our whatsapp group