logo

Farmer Protest: किसानों के चेहरों पर खुशी का मनमोहक नजारा , सरकार ने दे दी मांगों को मंजूरी

सुरजमुखी के MSP को लेकर किसानों द्वारा शुरू किया गया धरना अब हट चुका हुआ , देखिये किसानों व सरकार के बीच क्या समझोता हुआ 

 
 किसानों के चेहरों पर खुशी का मनमोहक नजारा , सरकार ने दे दी मांगों को मंजूरी 

Haryana Update: कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के एमएसपी को लेकर शुरू हुये धरणे की मांगो को सरकार ने मान लिया है । अब किसान घर लोटने की तैयारी कर रहे है ।

 राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि सरकार किसानों की मांगें मान चुकी है. किसानों का धरना खत्म होने के बाद एनएच-44 पर लगा जाम भी हटा लिया गया है. साथ ही इस मौके पर किसान जश्न मनाते दिखे.

सरकार ने सूरजमुखी की खरीद में 5000 प्रति क्विंटल देने का वादा किया . इसके साथ ही शेष 1400 रुपए भावांतर योजना के तहत मिलेंगे । 


किसानों की मांग है कि उन्हें सूरजमुखी का दाम 6400 रुपये प्रति क्विंटल मिलना चाहिए. इसी मांग को लेकर उन्होंने कुरूक्षेत्र में जम्मू-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि सूरजमुखी के लिए उन्हें 6400 रुपये एमएसपी मिलना चाहिए.

इस मामले में सरकार से वार्ता होने  के बाद सरकार ने किसानों की मांग मान ली . सरकार उन्हें खरीद पर प्रति क्विंटल 5000 रुपये / कवींटल और भावांतर योजना के तहत 1400 रुपये देगी.


सरकार की ओर से इस बात पर सहमति जताए जाने के बाद किसान काफी खुश नजर आए. इस दौरान किसान नाचते-गाते नजर आए. इसके बाद उन्होंने कुरूक्षेत्र हाईवे पर ही खीर का लंगर लगाया।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ''हम एक हफ्ते से संघर्ष कर रहे हैं और आज सरकार ने सभी के सहयोग से हमारी मांगें मान ली हैं.''

आपको बता दें कि किसानों और प्रशासन के बीच लगातार वार्ता हो रही थी . इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने मजबूत मोर्चे का ऐलान किया था, जिसके बाद सरकार को किसानों के सामने घुटने टेकने पड़े .

किसानों ने सोमवार दोपहर 2 बजे कुरुक्षेत्र हाईवे पर जाम लगा दिया था, जिसे आज रात हटा दिया गया. जाम हटने के बाद एक बार फिर हाईवे पर आवाजाही बहाल हो सकी. 

click here to join our whatsapp group