logo

Food: How To Make Delicious Anda-Karhi

Food: घर पर स्वादिस्ट अंडा कढ़ी कैसे बनाए… Food: अंडे प्रोटीन का बेहतरीन स्त्रोत होते हैं। वहीं बहुत से लोगों को अंडा बेहद पसंद भी होता है। इसलिए वो नाश्ते में ऑमलेट से लेकर भुर्जी और उबला अंडा भी खाना पसंद करते हैं। खास कर जिम जाने वाले लोगों को प्रोटीन की अधिक आवश्यकता होती
 
Food: How To Make Delicious Anda-Karhi

Food: घर पर स्वादिस्ट अंडा कढ़ी कैसे बनाए…

Food: अंडे प्रोटीन का बेहतरीन स्त्रोत होते हैं। वहीं बहुत से लोगों को अंडा बेहद पसंद भी होता है। इसलिए वो नाश्ते में ऑमलेट से लेकर भुर्जी और उबला अंडा भी खाना पसंद करते हैं। खास कर जिम जाने वाले लोगों को प्रोटीन की अधिक आवश्यकता होती है ।

How to make delicious egg curry

लेकिन अगर आप अंडे को लंच में शामिल करना चाहते हैं तो अंडा करी डिश सबसे ज्यादा परफेक्ट रहेगी। वैसे अंडा करी (Anda karhi)ज्यादातर लोग बाहर की खाना पसंद करते हैं। लेकिन इस विधि से अंडा करी घर में तैयार करेंगे। तो हर कोई बस उंगलिया ही चाटता रह जाएगा। तो चलिए जानें क्या है अंडा करी बनाने की रेसिपी।

Food: How To Make Delicious Anda-Karhi

अंडा करी के लिए सामग्री (Materiel for Egg Curry)

पांच से छह अंडे, तीन प्याज, लहसुन एक साबुत, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, नमक स्वादानुसार, सरसो का तेल और पानी।

Health Tips: Consuming these things when you have diabetes is very harmful, stay away from them

अंडा करी बनाने की विधि (How to make egg curry)

किसी बर्तन में पानी उबलने को रख दें। फिर इस पानी में अंडों को डालकर उबाल लें। सात से दस मिनट के अंदर अंडे उबल जाएंगे तो इन्हें गैस पर से नीचे उतार लें। अब इन अंडों को छील लें। एक पैन में सरसो का तेल गर्म करें। जब ये गर्म हो जाए तो इसमे अंडे को सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।

लहसुन और प्याज को छीलकर इसे मिक्सी में बारीक पीस लें। अब इस पिसे हुए प्याज और लहसुन के पेस्ट में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और लाल मिर्च डालकर मिक्स कर लें। इस पेस्ट को किसी कटोरी में निकालकर रख लें।

कड़ाही को गर्म करें और इसमे तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमे प्याज और लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें। इसे तब तक भूने जब तक कि ये तेल ना छोड़ दे। तेल छोड़ते ही समझ जाएं कि मसाला अच्छी तरीके से भुन गया है। बस अब इस मसाले में फ्राई किए हुए अंडे डाल दें। इन्हें अच्छे से मिक्स कर दो से तीन मिनट तक चलाएं। जिससे कि अंडे मसाले में अच्छी तरह से लिपट जाएं। अब इसमे एक गिलास पानी डालकर ढंक दें। दस मिनट बाद जब पानी पक कर गाढा हो जाए और ग्रेवी गाढी हो जाए तो गैस बंद कर दें। बस हरी धनिया की पत्तियों से सजाकर रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।


click here to join our whatsapp group