logo

Glowing Skin: सुस्त त्वचा में नई चमक भर देगा ये face mask, बस इस तरह से करें used

Haryana Update: हर कोई बेदाग और निखरी त्वचा का मालिक बनने की चाहत रखता है, ऐसे में आप अपनी स्किन को मेंटेन रखने के लिए कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पार्लर या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं
 
सुस्त त्वचा में नई चमक भर देगा ये face mask, बस इस तरह से करें used

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए चावल का आटा फेस मास्क लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन की गंदगी को पूरे तरह से हटाने में मदद मिलती है. इससे आपको बेदाग, निखरी और जवां त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं चावल का आटा फेस मास्क कैसे बनाएं...

Essential ingredients for making rice flour face mask-

चावल का आटा 1 बड़ा चम्मच 
टमाटर का रस 1 बड़ा 
बेसन 1/2 चम्मच 
चावल का आटा फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें चावल का आटा, टमाटर का रस और बेसन डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका चावल का आटा फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 

Period Cramps में बार-बार Painkiller खाना होता है खतरनाक, इन घरेलू उपाय के जरिए मिलेगी दर्द से राहत

How to use rice flour face mask
चावल का आटा फेस मास्क को लगाने से पहले आप फेस वॉश कर लें.
फिर आप इसको अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं.
इसके बाद आप फेस मास्क को अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर सूखने के बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें.
इसके बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Haryana Update इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Summer Sweet: घर आए मेहमानों को मीठे में खिलाएं टेस्टी मैंगो पेड़ा, खाकर हर कोई करेगा जबरदस्त तारीफ

click here to join our whatsapp group