logo

Hair Care Tips: गर्मियों में तेज धूप, प्रदूषण से झड़ते बालों और डैंड्रफ जैसी समस्या का, ये रहा रामबाण घरेलू उपचार

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर एग शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये शैंपू पॉकेट फ्रैंड‍ली होने के साथ-साथ बालों को हेल्दी बनाए रखने में भी मददगार होता है, तो चलिए जानते हैं एग शैंपू कैसे बनाएं.

 
Hair Care Tips
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Make Egg Shampoo: गर्मियां आते ही धूप, प्रदूषण, धूल-म‍िट्टीव और पसीने की वजह से आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं. ऐसे में अगर बालों की उचित देखभाल न करें तो आपके बाल डैंड्रफ और झड़ते बालों का शिकार हो जाते हैं. कई बार आपकी इस समस्या को हार्मफुल शैंपू के उपयोग से भी बढ़ावा मिलता है.

ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर एग शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये शैंपू पॉकेट फ्रैंड‍ली होने के साथ-साथ बालों को हेल्दी बनाए रखने में भी मददगार होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Egg Shampoo) एग शैंपू कैसे बनाएं....

Also Read This News-Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ उतार चढ़ाव, देखिए अपने शहरों के ताजा रेट

एग शैंपू बनाने की आवश्यक सामग्री-

बे‍क‍िंग सोडा
ऑल‍िव ऑयल
नींबू का रस
2 अंडे

यह खबर भी पढ़िए :- IAS Interview Questions : औरत का वो रूप जो सब देखते हैं लेकिन, उसका पति कभी नहीं देखता?

एग शैंपू कैसे बनाएं? (How To Make Egg Shampoo) 

  1. एग शैंपू बनाने के ल‍िए आप सबसे पहले 2 अंडे लें.
  2. फिर आप इसको एक बाउल में फोड़कर अच्‍छी तरह से फेट लें.
  3. इसके बाद जब शैंपू में फोम नजर आने लगे, तो आप ब‍ेक‍िंग सोडा डालकर म‍िलाएं.
  4. फिर आप इसमें ऑल‍िव ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिला दें.
  5. इसके बाद आप इसमें नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिला दें. 
  6. अब आपका होममेड एग शैंपू बनकर तैयार हो चुका है. 
  7. फिर आप तैयार शैंपू को एक बोतल में भरकर स्टोर कर लें. 
  8. इसके बाद आप इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्‍छी तरह से शेक करें. 
  9. फ‍िर आप इसको बालों में लगाकर अच्छी तरह से धो लें.