Hair Care Tips: सफेद बालों को जड़ से कर देगा काला, आजमाएं इस फूल को ऐसे करे प्रयोग
White Hair: सदाबहार का फूल आपके बालों को नेचुरल रखने में काफी मदद करेगा. इसे बारहमासी फूल भी कहा जाता है. ये बालों से जुड़ी परेशानियों में काफी फायदा करता है.

Natural Hair: आजकल हर उम्र के लोगों के अंदर सफेद बालों की समस्या अधिक पैदा हो रही है. छोटी से छोटी उम्र के लोगों के अंदर भी ये समस्या है. शोधकर्ताओं की मानें तो आजकल का खानपान बहुत ही खराब है, जिसके कारण इसका असर बालों में देखने को मिलता है.
ऐसे में लोग जब कलर का प्रयोग करने लगते हैं तो बाल और भी ज्यादा कमजोर हो जाते हैं. फिर इसको झड़ने से कोई नहीं रोक पाता. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताएंगे, जिसको लगाने से आपके बाल हमेशा नेचुरल बने रहेंगे. कभी भी बालों में कलर करने की आवश्यकता नहीं होगी.
Also read this news: 2022 की Honda CB300R की फिर से किया गया रिकॉल, किस वजह से लिया गया ये फैसला?
सदाबहार का फूलसदाबहार का फूल आपके बालों को नेचुरल रखने में काफी मदद करेगा. इसे बारहमासी फूल भी कहा जाता है. ये बालों से जुड़ी परेशानियों में काफी फायदा करता है. बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए व केमिकल वाली चीजों से बचने के लिए आपको इस फूल का इस्तेमाल करना चाहिए. इस फूल की डाई बनाकर बालों मे लगा सकते हैं. कुछ महीने लगाने के बाद इसका असर आपको दिखाई देना शुरू हो जाएगा.
बनाने की विधि
सदाबहार के 20 से 30 फूल ले और 15 से 20 पत्तियां लें. दो छोटी चम्मच चाय की पत्ती ले और एक पुड़िया कॉफी ले. सबसे पहले आधा कप पानी में चाय की पत्ती डालकर अच्छे से उबाल लें फिर इसे छानकर ठंडा कर ले. जब ठंडा हो जाए तो इसमें फूल और पत्तियों को मिलाकर ग्राइंडर में अच्छे से पीस लें, फिर एक बाउल में पेस्ट को निकालकर उसमें कॉफी मिला ले.
Also read this news: भारत में इस महीने में Maruti jimny होगी लांच, जानिए पावरफुल सेफ्टी फीचर एंड किलर लुक्स
यदि इसको ज्यादा इफेक्टिव बनाना चाहते हैं तो लोहे की कढ़ाई में 2 घंटे के लिए इसे ढककर रख दें, क्योंकि लोहे की कढ़ाई में रखने से इसे आयरन भरपूर मात्रा में मिल जाएगा जो बालों के पोषक तत्वों में शामिल हो जाएगा. इसके बाद इसे आप अपने बालों में अच्छी तरह से लगा ले. करीब 1 घंटे बाद शैंपू से बाल को धो लें ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. जल्द ही आपके बाल सफेद से काले हो जाएंगे.