logo

Health Care Tips : Vitamin B7 की कमी से बालों और आंखों में हो सकता है बड़ा नुक्सान, ये 5 चीजें खाने से कभी नहीं आएगी ऐसी नौबत

आपको बता दे की Vitamin B7 की कमी से आपके आंख, बाल, त्वचा और ब्रेन असर पड़ सकता है आपको पर्याप्त स्तर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से इन चीजों का सेवन करने की जरूरत होती है. तो देखिए पूरी डिटेल्स 

 
Vitamin B7

Vitamin B7 Deficiency: विटामिन बी7 को बायोटिन (Biotin) भी कहते हैं, ये आपके भोजन को ऊर्जा में बदलने में मदद करता है. ये आंख, बाल, त्वचा और ब्रेन के फंक्शन के लिए अहम है. ये लिवर फंक्शन को भी सपोर्ट कर सकता है. बायोटिन एक वॉटर सॉल्युबल विटामिन है, जिसका मतलब है कि आपका शरीर इसे स्टोर नहीं करता है. 

नतीजतन, आपको पर्याप्त स्तर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से इसका सेवन करने की जरूरत होती है. आमतौर पर बायोटिन की कमी काफी रेयर है, क्योंकि हमे रोजाना महज 30 ग्राम की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से फूड्स हैं जिन्हें खाने से बायोटिन मिलता है.

विटामिन बी7 वाले फूड्स

Haryana News: हरियाणा कौशल विकास मिशन में फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ ! सामने आया चौकाने वाला मामला, जाने

1. केला
केला दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है. ये फाइबर, कार्ब्स, विटामिन बी, कॉपर और पोटेशियम से भरे हुए होते हैं. इसमें भी बायोटिन पाया जाता है. आमतौर पर इस फल को डायरेक्ट खाया जाता है, लेकिन कई लोग इसे मैश करके या फिर दूध में मिलाकर सेवन करते हैं.

2. शकरकंद 
शकरकंद विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और कैरोटीनॉयड एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं,  पके हुए शकरकंद के 1/2-कप (125-ग्राम) में 2.4 माइक्रोग्राम विटामिन बी7 होता है जो रोजाना की जरूरत का 8 फीसदी है. शकरकंद को नरम होने तक बेक या माइक्रोवेव किया जा सकता है. आप इन्हें छील कर उबाल भी सकते हैं और मैश भी कर सकते हैं या घर के बने वेजी बर्गर पैटी में मिला सकते हैं.

3. नट्स और सीड्स
नट्स और सीड्स को फाइबर, अनसेचुरेटेड फैट और प्रोटीन का एक रिच सोर्स माना जाता है जिससे ज्यादा मात्रा में विटामिन बी7 मिलता है. मसलन भुने हुए सूरजमुखी के बीजों का 1/4-कप (20-ग्राम) 2.6 माइक्रोग्राम,  जबकि 1/4 कप (30 ग्राम) भुने हुए बादाम में 1.5 माइक्रोग्राम बायोटिन होता है. इसलिए इसका रेगुलर इनटेक जरूर करें.

Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में पारा पहुंचेगा आज 45 डिग्री सेल्सियस से पार, अभी कर ले चेक..

4. मशरूम
मशरूम (Mushroom) को न्यूट्रिएंट रिच फंजाई (nutrient-rich fungi) कहा जाता है, इसमें विटामिन बी7 की भरपूर मात्रा होती है. डिब्बाबंद मशरूम के लगभग 120 ग्राम में 2.6 माइक्रोग्राम बायोटिन होता है, जो रोजाना की जरूरत का 10 फीसदी है. वहीं 1 कप (70-ग्राम) ताजे मशरूम कमें 5.6 माइक्रोग्राम विटामिन बी7 होता है जो डेली नीड का 19 फीसदी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now