logo

Healthy Vegetable: अगर आप भी रहना चाहते है स्वास्थ तो आज ही करे इस सब्जी से दोस्ती

मौसम के कुछ सबसे हेल्दी फलों में से एक है. जी हां, ये मौसम कटहल का है और इस मौसम में आपको पका हुआ कटहल जरूर खा लेना चाहिए.
 
Healthy Vegetable: अगर आप भी रहना चाहते है स्वास्थ तो आज ही करे इस सब्जी से दोस्ती 

क्या आपने पका हुआ कटहल खाया है. नहीं तो खा लें क्योंकि ये इस मौसम के कुछ सबसे हेल्दी फलों में से एक है. जी हां, ये मौसम कटहल का है और इस मौसम में आपको पका हुआ कटहल जरूर खा लेना चाहिए.

दरअसल, इस फल में न सिर्फ फाइबर और रफेज की अच्छी मात्रा होती है बल्कि, इसमें कई ऐसे कैरोटीनॉयड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है.
पका हुआ कटहल खाने के फायदे-

1. कब्ज में फायदेमंद है पका कटहल-
कटहल फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, इसलिए यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करने में मदद कर सकता है. साथ ही ये आपके मल त्याग को नियमित रखने में भी मददगार है जिससे कब्ज की समस्या परेशान नहीं करती है.

यह भी पढ़े: Stomach Tips: ये चीज़े गलती से भी ना खाए खाली पेट, आंतो के लिए नुक्सानदायक

2. डायबिटीज में फायदेमंद है पका कटहल- 
आपका शरीर कटहल को अधिक धीरे-धीरे पचाता और अवशोषित करता है, जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है. यानी कि कटहल का फल लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला है जो कि ब्लड शुगर मैनेज करने के साथ, शुगर स्पाइक को रोकता है.

3. हाई बीपी में फायदेमंद है पका कटहल-
हाई बीपी के मरीजों के लिए पोटेशियम से भरपूर फूड्स का सेवन फायदेमंद होता है. ऐसे में कटहल जो कि पोटेशियम से भरपूर है आपके ब्लड वेसेल्स को चौड़ा करने में मदद करता है और ब्लड प्रेशर बढ़ने से रोकता है.

यह भी पढ़े: HealthTips: क्या आप भी बोतल का दोबारा रीयूज़ करते है? तो हो जाओगे किटाणुओ के शिकार

4. अल्सर में खाएं पका कटहल- 
कटहल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स पेट में अल्सर की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं. ये मुंह के छालों को रोकते हैं और पाचन तंत्र के काम काज को बेहतर बनाते हैं. साथ ही ये फल पेट का पीएच बैलेंस करने में भी मददगार है. 

click here to join our whatsapp group