logo

Office Tips: ऑफिस मे काम करते वक्त आए नींद तो करें ये उपाय, दो मिनट मे नींद होगी दूर

how to avoid sleepiness in office : काम के समय नींद आने की समस्या आम है । अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे मिनटों में आपकी नींद दूर हो जाएगी.
 
how to avoid office sleepness

Office Tips To Avoid Daytime Sleep: ऑफिस में काम के प्रेशर में नींद आने की समस्या बेहद आम है. अधिकतर कर्मचारियों की शिकायत होती है कि उन्हें काम के बीच में नींद आती है. खासकर लंच के बाद नींद आने लगती है. ऐसे में कर्मचारियों का काम डिस्टर्ब होता है और बॉस की डांट भी सहने को मिलती है. अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे मिनटों में आपकी नींद दूर हो जाएगी.

eat low at office

कम खाना खाएं

ऑफिस में नींद आने से बचने के लिए आपको भारी खाना खाने से बचना चाहिए. ऑफिस में लंच में हल्का खाना लें. क्योंकि खाना खाने के बाद नींद आती है. इसके साथ ही मीठा खाने से भी नींद आती है. इसलिए लंच के बाद मीठा खाने भी बचें.

office walking

कुछ देर टहलें

ऑफिस में लगातार एक जगह बैठे रहने से भी सुस्ती आती है. धीरे-धीरे आंखें भारी होनी लगती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो बीच में थोड़ी देर निकलकर टहलना चाहिए. कनाडा की एक यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च के मुताबिक, हर घंटे में लगभग 15 मिनट खड़ा रहना चाहिए. इसलिए ऑफिस में थोड़ी देर टहल सकते हैं.

office yoga

योग करें

सुबह जगने के बाद थोड़ी देर योग और प्राणायम करने की भी आदत डाल लें. इसके लिए किसी योगा क्लास को ज्वॉइन करने की जरूरत नहीं है. बस सुबह-सुबह बेसिक और सामान्य योग करें. ऐसा करने से आप ऑफिस में पूरा दिन फ्रेश फील करेंगे.

desk streches

डेस्क स्ट्रेचिंग

ऑफिस में सुस्ती आने पर आप कुर्सी पर बैठे बैठे डेस्क स्ट्रेचिंग भी कर सकते हैं. डेस्क स्ट्रेचिंग करने से मांसपेशियां लचीली होती हैं. इससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और आप फ्रेश फील करेंगे. 

office coffee time

चाय-कॉफी पीएं

वैसे तो ज्यादा चाय कॉफी को पीने से कई तरह के नुकसान होते हैं. लेकिन ऑफिस में नींद से बचने के लिए आप चाय और कॉफी पी सकते हैं. इसमें मौजूद कैफीन सुस्ती को दूर करके ताजगी का अहसास कराता है. आप डार्क चॉकलेट को भी खा सकते हैं, इससे भी सुस्ती दूर होती है.


"how to avoid sleepiness in office"
"how to avoid sleep in office after lunch"
"sleeping in office meme"
"how to stop feeling sleepy"
"sleep apnea"
"how to avoid sleepiness while studying"

click here to join our whatsapp group