गर्मियों में इस तरह बनाएं बेल का जूस, बॉडी को कर देगा कूल-कूल !
How to make bael juice: ठंढा पिने का मतलब कोका कोला, स्प्राइट या फिर 7UP ही नहीं होता है | गर्मियों के दिनों में पके हुए फलो का जूस पिने का मजा ही अलग होता है |
और ऐसे में ही आज मैं आपके लिए बेल शरबत रेसिपी ले कर आयी हु | बेल का शरबत पिने से आपको लो लगने से बचाती है और हमारे अंडर जल्दी से एनर्जी आती है | इसमें ढेर सारा कैल्सियम, प्रोटीन और विटामिन्स पाया जाता है |
गरीब परिवारों के विकास के लिए CM खट्टर ने किया शानदार ऐलान, लोगो में दौड़ी ख़ुशी की लहर !
खासकर बेल का शरबत पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है | इसे बनाने में हमें १० से १४ मिनट लगती है |तो चलिए देखते है कि बेल का शरबत कैसे बनाते है और इसे बनाने के लिए हमें किन किन चिझोन कि जरुरत है |
बेल का जूस बनाने का समाग्री(How to make bael juice) :-
बेल(wood apple)-1
चिनी(sugar)-5 चम्मच
काला नमक(Black Salt)-1/2 चम्मच
नमक: (white Salt): स्वादानुसार
भुना जीरा पाउडर (Roasted cumin powder)-1/2 चम्मच
बर्फ(ice)
बेल का जूस बनानेकि विधि(How to make bael juice):
1.सबसे पहले बेल को तोड़कर उसका पल्प को निकाल ले |
2. फिर थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिलाये |
3. फिर किसी दूसरे कटोरे में पल्प को छान ले |
4.फिर उसमे चिनी,काला नमक,सफेद नमक और भुना जीरा पाउडर डाल दे। और फिर उसमे अपने हिसाब से पानी डाल दे |
5. फिर उसे ग्लास में निकाल ले और उसमे कुछ बर्फ के टुकड़े को डाल दे | और हमारी बेल कि शरबत बन कर तैयार है |
महवपूर्ण सुझाव(How to make bael juice):-
बेल के पल्प को आप चम्मच से निकाले |
बेल पल्प को छान लेने के बाद उसका रेसा और बीज बहार निकाल जाता है |
गरीब परिवार की बेटियों को ताऊ खट्टर की सरकार का तौफा, योजना देगी ढेरो रूपए !