logo

इन 7 tips से बनाये अपनी सहेली की ज़िन्दगी आसान, करें इस प्रकार सपोर्ट !

सहेली को करें सपोर्ट: यह सच है कि जब आपके करीब की कोई महिला किसी काम में सफलता हासिल करती है और आपके साथ अपनी शेयर करना चाहती है सफलता को, तो यह आपकी दोस्‍ती को कमजोर नहीं, मजबूत बनाने का जरिया हो सकता है. जानिए अपनी दोस्त को सपोर्ट और मोटीवेट करने की कुछ tips.
 
इन 7 tips से बनाये अपनी सहेली की ज़िन्दगी आसान, करें इस प्रकार सपोर्ट !

सहेली को करें सपोर्ट: यह सच है कि जब आपके करीब की कोई महिला किसी काम में सफलता हासिल करती है और आपके साथ अपनी सफलता को शेयर करना चाहती है तो यह आपकी दोस्‍ती को कमजोर नहीं, मजबूत बनाने का जरिया हो सकता है. जी हां, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी सहेलियों से जलने की बजाय, उनकी सफलता का जश्‍न मनाएं और उसे अच्‍छा महसूस कराएं. आपका ये तरीका, उसे मानसिक रूप से बहुत ही मजबूती देगा और आपके बीच की बॉन्डिंग भी बढ़ेगी. 

आज के भागदौड़ भरी दुनिया में महिलाओं के लिए घर परिवार में कोई ऐसा इंसान नहीं होता, जिसके साथ वह अपनी बातों को खुलकर शेयर कर सके और परेशानियों को बता पाए. लोग उन बातों को ही सुनना चाहते हैं जिससे उन्‍हें कुछ अपने काम की जानकारी मिले.(सहेली को करें सपोर्ट) इसलिए बेहतर होगा कि आप अच्‍छी श्रोता बनें और अगर कोई अपनी बात शेयर करना चाहे तो उसे शांत मन से और अलर्ट होकर सुनें. इस बात का ध्‍यान रखें कि आप जजमेंटल ना बनें और उसे सकारात्‍मक सुझाव ही दें.

गोल्स शेयर करें 

आप सभी एक दूसरे के साथ अपने अपने गोल्‍स शेयर कर सकती हैं. कई बार महिलाओं के जीवन का उद्देश्‍य एक सा होता है, मसलन हेल्‍दी रहना, खुश रहना, कुछ नया सीखना आदि. अगर आपका इंट्रेस्‍ट एक चीज में भी एक जैसा हो, तो साथ में कुछ नया करने का निर्णय करें और एक दूसरे को कुछ साथ करने के लिए मोटिवेट करें. (सहेली को करें सपोर्ट)इस तरह आप दोनों पार्टनर की तरह एक दूसरे के जीवन में खुशिया ला सकती हैं.

हमेशा महिलाओं की शिक्षा को लेकर फोकस्‍ड रहें और अगर किसी को मदद की जरूरत हो, तो आगे बढ़कर उसकी मदद करें. इसके लिए आप महिलाओं में आत्‍मविश्‍वास बढ़ाने का काम करें और उसे भरोसा दिलाएं कि आप मदद करेंगी. (सहेली को करें सपोर्ट)आप उन्‍हें एहसास दिलाएं कि वो एक काबिल लड़की है और उसे जरूरत ट्राई करना चाहिए.

मोटीवेट करना सीखे

आप एक ऐसी महिला होने की छवी बनाएं जिसे देखकर अन्‍य महिलाओं को भी यह मोटिवेशन आए कि महिलाओं को अन्‍य महिलाओं की मदद करनी चाहिए. यह मदद किसी को मोटिवेट कर, हौसला बढ़ाकर, बड़ाई कर, उनकी बातों को ध्‍यान से सुनकर, तन-मन-धन से सपोर्ट कर भी किया जा सकता है. (सहेली को करें सपोर्ट)इस तरह आपका एक छोटा सा टेक्‍स्‍ट भी जरूरतमंद महिलाओं के लिए काफी बड़ी बात हो सकती है.

अगर आप प्‍यार, दोस्‍ती, इमोशनल बॉन्डिंग की जरूरतों पर खुलकर बात करेंगी तो अन्‍य महिलाओं को भी आपके सामने खुलने का मौका मिलेगा और वे आपके सामने कंफर्टेबल महसूस करेंगी.(सहेली को करें सपोर्ट) इस तरह आपका साथ उनके लिख खुशियों भरा और मौजमस्‍ती से भरपूर रहेगा.

स्वयं मदद करें 

बेहतर होगा कि मदद के लिए हमेशा आप खुद आगे बढ़े. यह ना सोचें कि आपसे कोई खुद मदद मांगने आएगा. अगर आप पहले ही यह बता दें कि आप किस तरह उसकी मदद कर सकती हैं, या आप उनकी मदद करना चाहती हैं तो यह अन्‍य महिलाओं के लिए मदद मांगना काफी आसान हो जाएगा.(सहेली को करें सपोर्ट) इस तरह वे आपके सामने रिलैक्‍स महसूस करेंगी और अकेलेपन से बाहर आ पाएंगी. 

click here to join our whatsapp group