logo

बच्चों के सामने कभी न करें इस तरह व्यवहार, बन जाएंगे बेहद गुस्‍सैल और जिद्दी, आज ही बदल लें अपनी आदत

Parenting tips: अगर आप बच्‍चों के सामने घर वालों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं कर रहे और उनके साथ हर वक्‍त चिल्‍लाकर या डांट डांटकर बात कर रहे हैं तो यह नन्‍हे बच्‍चों के मन पर गहरा असर डालता है. बच्चों के इस गुस्से को कम करने के tips...
 
बच्चों के सामने कभी न करें इस तरह व्यवहार, बन जाएंगे बेहद गुस्‍सैल और जिद्दी, आज ही बदल लें अपनी आदत

Parenting tips: अगर आप बच्‍चों के सामने घर वालों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं कर रहे और उनके साथ हर वक्‍त चिल्‍लाकर या डांट डांटकर बात कर रहे हैं तो यह नन्‍हे बच्‍चों के मन पर गहरा असर डालता है. ऐसा करने से बच्‍चे के मन में आपके प्रति आक्रोश पनपेगा और वे बड़े होने पर आपके साथ भी एग्रेसिव बिहेव कर सकते हैं. 

जानिए गूगल क्रोम की शानदार सीक्रेट ट्रिक, काम इतना आसान होगा कि सब पूछेंगे कहाँ से आया जुगाड़

अगर माता पिता एक दूसरे को इज्‍जत नहीं करते और बच्‍चों के सामने एक दूसरे की शिकायत करते रहते हैं तो इसका असर भी बच्‍चों के मन पर बुरा पड़ सकता है. आपके ऐसे व्‍यवहार से वे दुखी हो सकते हैं और भ्रम में जी सकते हैं.(Parenting tips) बता दें कि हर बच्‍चा चाहता है कि उसके माता पिता आपस में प्‍यार से रहें और उनके साथ अच्‍छा वक्‍त गुजारे. ऐसा ना होने पर वे अपसेट रहने लगते हैं और निगेटिव थिंकर हो जाते हैं. 

Negative thoughts

अगर माता पिता बच्‍चों के सामने हर वक्त नकारात्‍मक बातें हीं करते हैं या लोगों की शिकायत ही करते रहते हैं तो इससे बच्‍चे के कच्‍चे मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वह किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाता.(Parenting tips) यही नहीं, कई बार वह अपने माता पिता के व्‍यवहार से दुखी हो जाता है और उन पर से भी बच्‍चे का विश्‍वास उठ जाता है. 

बच्‍चों की बातों की अवहेलना नहीं करनी चाहिए. अगर बच्‍चा आपको कोई बात बताना चाह रहा है तो बेहतर होगा कि आप अलर्ट होकर उनकी बातों को सुन लें. अगर आप बात बात पर इर्रिटेट होंगे तो वे आपको बात बताना छोड़ देंगे और आपसे दूरी बनाने लगेंगे. (Parenting tips)जिसका असर उनकी पर्सनैलिटी पर भी पड़ने लगता है. वे भी लोगों के साथ गलत व्‍यवहार करना सीख जाएंगे. 

Express love 

कुछ माता पिता अपने बच्‍चे को प्‍यार तो बहुत करते हैं लेकिन उनके सामने अपने प्‍यार को एक्‍सप्रेस नहीं करते. लेकिन जिन पैरेंट्स की ये समस्‍या होती है, उनके साथ बच्‍चे भी ऐसा ही व्‍यवहार करना सीख जाते हैं. मसलन, वे भी प्‍यार एक्‍सप्रेस करना बंद कर देते हैं.(Parenting tips) इससे उन्हें जीवन में कई ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है जब वे चाह कर भी अपनी बात को एक्‍सप्रेस नहीं कर पाते. 
 

IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी मछली है, जो एक आंख खोलकर सोती है? जानिए ये जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now