44 लाख का पानी पीती है Nita Ambani, स्पेशल फ्रांस से आता है यह पानी
Nita Ambani : नीता अंबानी भारत की एक सफल बिजनेसवुमन वह भारत की सबसे अमीर महिला हैं। ये सफल बिजनेसवुन होने के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। ये और इनके शौक दुनिया भर में फेमस है । और ऐसी ही एक चोकानें वाली जो बात है वो है कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा और लाभकारी पानी पीती हैं, जिसकी कीमत हर कोइ देख के चौंक जाता है ।जिसकी किमत लाखों में है। नीता अंबानी के बारे में कहा जाता है कि उनके सौख बाकि महिलाओं से काफी अलग हैं । क्या आपको पता है:
Latest News: हरियाणा के हिसार वासियों को मिली बड़ी सौगात! अब Super Fast Train चलेगी हिसार से दिल्ली तक Nita
Ambani Lifestyle : लाखों की बोतल में पीती है पानी
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि नीता अंबानी सोने की बोतल में पानी पीती हैं। उनका यह पानी की बोतल फ्रांस या फिजी से मंगाई जाती है ।
यह जो पानी है इसमें पांच ग्राम सोने की राख मिलायी जाती है। माना जाता है कि सोने की भस्म शरीर के लिए काफी लाभदायक होती है। इसलिए इस बोतल की इतनी ज्यादा है.
इस बोतल को 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे महंगी पानी की बोतल के रूप में घोषत किया गया था। कि उस पानी की किमत सबसे ज्यादा है।
इस बोतल को फर्नांडो अल्टामिरानो ने डिजाइन किया था। यह वह व्यक्ति है जिसने दुनिया की सबसे महंगी बोतल को बनाया था। ये बोतल 750 मिलीलीटर पानी की है जिसकी कीमत एक आम आदमी सोच भी नही सकता, इसकी किमत 60,000 डॉलर है। इसका मतलब है कि indian currency के मुताबिक इस पानी की बोतल की कीमत लगभग 44 लाख रुपये से भी ज्यादा है। और इतने में सिर्फ 750 एमएल पानी ही आता है।
इस पानी को वीशष रिप से फ्रांस और फिजी से लाया जाता है, जहां इसे सबसे शुद्ध स्रोतों से प्राप्त किया जाता है।और इस बोतल का नाम 'Acqua din Cristallo Tributo' है जहां इसे सबसे शुद्ध स्रोतों से प्राप्त किया जाता है। इस पानी को बनाने के लिए इसमें सोने की राख मिलाई जाती है, जो शरीर के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। इसके अलावा यह पानी शरीर में ताजगी के बनाए रखता है।.
नीता अंबानी की जैसी महंगी जीवनशैली और उनकी लग्जरी लाइफ हम सभी को प्रेरित करती है। वह अपने स्वास्थय का पूरा ध्यान रखती है और वह 59 की उम्र में भी काफी फिट हैं और इसका कारण कहीं ना कहीं वह पानी है, जो उनके शरीर को आराम और गुणों से उत्पन कर देता है।