logo

Nutrition For Women: महिलाएं हेल्थ और सुंदर दिखने के लिए खाये, ये Vitamins! चेहरा होगा खिला-खिला सा

Vitamins For Women: महिलाओं को अपने सेहत को लेकर हमेशा सतर्क रखना चाहिए, क्योंकि अक्सर उनके शरीर में कुछ विटामिन की कमी हो जाती है, जिसके कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

 
Nutrition For Women:

Healthy Nutrients For Women: मौजूदा दौर में हर महिला ये चाहती है कि उनका शरीर सेहतमंद रहे और सुंदरता में कोई कमी न आए. इसके लिए उन्हें अंदरूनी तौर पर पोषण पाना जरूरी है. जो महिलाएं फास्ट, जंक या ऑयली फूड खा रही हैं, वो कहीं न कहीं अपना नुकसान कर रही हैं.

इसलिए आपको ये जानना जरूरी है कि सेहत के लिए कौन-कौन से पोषक तत्व जरूरी हैं. ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि महिलाओं को सेहतमंद और सुंदर दिखने के लिए कौन से न्यूट्रिएंट्स को डेली डाइट में शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है ? मिला सॉलिड जवाब

विटामिन ए (Vitamin A)

जब महिलाएं 40 से 45 की उम्र में पहुंचती हैं तो उन्हें मेनोपॉज और हॉर्मोनल चेंजेज से गुजरना पड़ता है, ऐसे में उनकी स्किन और बॉडी में कई तरह की तब्दीली आती है. इसके लिए उन्हें विटामिन ए का सेवन ज्यादा ले ज्यादा करने की जरूरत होती है. आप इस पोषक तत्व को पानी के लिए पपीता, कद्दू, गाजर, पालक जैसी चीजों को डेली डाइट का हिस्सा बना सकती हैं. 

विटामिन बी9 (Vitamin B9)
जो महिला प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही होती हैं उनकी बॉडी में कई तरह के चेंजेज आते हैं, ऐसे में उन्हें विटामिन बी-9 की जरूरत होती है जिसे फोलिक एसिड भी कहते हैं. इसके कारण बच्चे में बर्थ डिफेक्ट की परेशानियां पेश नहीं आती. आप होल ग्रेन, यीस्ट और बींस खाकर विटामिन बी9 की जरूरतों को पूरा कर सकती हैं.

विटामिन डी (Vitamin D)
बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. इसके लिए उनकी बॉडी को कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन डी की भी जरूरत पड़ती है. विटामिन डी आमतौर पर धूप के जरिए हासिल हो सकता है, लेकिन सोया प्रोडक्ट्स, मक्खन, फैटी फिश, अंडे मशरूम, दूध, पनीर और दलिया जैसी चीजों को खाकर भी पाया जा सकता है.

यह खबर भी पढ़िए :-  IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा काम जिसे आदमी एक बार और महिला बार-बार करती है

विटामिन ई (Vitamin E)
हर महिला की चाहत होती है कि वो हमेशा सुंदर दिखे, इसके लिए शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन ई की जरूरत होती है. इस न्यूट्रिएंट के जरिए आपके बाल, स्किन, फेस और नाखूनों की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं और दाग-धब्बे और झुर्रियों जैसी समस्याओं को दूर करना आसान हो जाता है. इसके लिए आप पालक, बादाम और पीनट बटर जैसी चीजें खा सकती हैं.

विटामिन के (Vitamin K)
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग का सामना करना पड़ता है और बच्चे की पैदाइश के दौरान भी काफी खून बह जाता है. ऐसी समस्या को कम करने के लिए विटामिन के की जरूरत पड़ती है. इसलिए अपने खाने में हरी सब्जियों और सोयाबीन तेल को जरूर शामिल करें.

click here to join our whatsapp group