logo

Rebonding aftercare tips: कभी ना करें यह 4 गलतिया, नहीं तो अपने बालों से हाथ धो बेठोगे !

बता दें कि रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बढ़ जाती है बालों की खूबसूरती, बाल उतने ही ज्यादा सेंसटिव भी हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि रीबॉन्डिंग करवाने के बाद कुछ चीजों को नजरअंदाज न किया जाए. तो आइये जानते हैं रेबोंडिंग के बाद की tips .
 
Rebonding aftercare tips: कभी ना करें यह 4 गलतिया, नहीं तो अपने बालों से हाथ धो बेठोगे !

Rebonding aftercare tips: बालों में रीबॉन्डिंग (Rebonding treatment) करवाना आजकल काफी ट्रेंड में है. जिसको फॉलो करते हुए बहुत सी महिलाएं रीबॉन्डिंग करवा लेती हैं लेकिन उन बातों पर गौर नहीं करती हैं. जिनका ध्यान रखना रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बहुत जरूरी हो जाता है. जिसके चलते उनको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.(Rebonding aftercare tips)बता दें कि रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बालों की खूबसूरती जितनी बढ़ जाती है, बाल उतने ही ज्यादा सेंसटिव भी हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि रीबॉन्डिंग करवाने के बाद कुछ चीजों को नजरअंदाज न किया जाए. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.

धूप से करें बचाव: रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बालों को धूप से बचाना जरूरी हो जाता है. दरअसल रीबॉन्डिंग के बाद हेयर सेंसटिव हो जाते हैं. जिसकी वजह से यूवी रेज बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए रीबॉन्डिंग के बाद धूप में निकलने में परहेज करें. (Rebonding aftercare tips)साथ ही अगर कहीं बाहर जाना पड़े तो बालों में सीरम जरूर अप्लाई करें. 

यह भी पढ़ेइन 7 tips से बनाये अपनी सहेली की ज़िन्दगी आसान, करें इस प्रकार सपोर्ट !

पानी से रखें दूर: बालों में रीबॉन्डिंग करवाने के बाद पानी से बालों को प्रोटेक्ट करना भी जरूरी होता है. इसलिए बालों को कम से कम तीन-चार दिनों तक पानी से दूर रखें.(Rebonding aftercare tips) ऐसा इसलिए क्योंकि बालों में पानी लगने से रीबॉन्डिंग इफेक्ट होती है और बाल अपने पहले वाले शेप में आ सकते हैं. जिससे रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट ख़राब हो सकता है. 

बालों को ओपन रखें: रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बालों को खुला रखना बेहतर होता है. इसलिए रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बालों में चोटी बांधना, बालों को कान के पीछे करना, जूड़ा बनाना और क्लिप लगाने से भी बचना चाहिए. (Rebonding aftercare tips)इसके साथ ही बालों में तेल अप्लाई करने से भी आपको बचना चाहिए. 

गर्म पानी से न करें हेयर वॉश: बालों में रीबॉन्डिंग करवाने के बाद हेयर वॉश करने के लिए गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल न करें. दरअसल ऐसा करने से बालों का मॉइश्चर ख़त्म होने लगता है. जिसकी वजह से बाल फिर से पहले की तरह ही कर्ली हो सकते हैं और आपका रीबॉन्डिंग करवाना बेकार हो सकता है. इसलिए नॉर्मल पानी से ही बालों को धोना बेहतर होता है. (Rebonding aftercare tips)इसके साथ ही जब भी बालों में शैंपू करें तो कंडीशनर इस्तेमाल करना न भूलें. 

ऐसे भी करें हेयर केयर: अगर आप चाहती हैं कि आपका रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट लॉन्ग लास्टिंग बना रहे तो आप हेयर मसाज की मदद ले सकती हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो हेयर स्पा ट्रीटमेंट भी ले सकती हैं. (Rebonding aftercare tips)बालों में एलोवेरा जेल, अंडा, दही का हेयर मास्क लगाना भी आपके लिए बेहतर हो सकता है. 

यह भी पढ़े:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इन लाखों बेरोजगार युवाओं को दिया बड़ा तोहफा! अब सरकारी नौकरियों मे मिलेगा आरक्षण


click here to join our whatsapp group