logo

नवरात्रि पर बनाएँ कूट्टू-पनीर की पकौड़ी, देखिये रेसिपी

Navratri Food:इस नवरात्रि मे आप व्रत के दौरान कुट्टू पनीर की पकौड़ी बना सकते है ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ बेहद हेल्दी भी होती है, जानिए इसकी रेसिपी और लीजिये आनंद...
 
Kuttu Paneer Pakora Recipe
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navratri Food: नवरात्रि शुरू होने वाली है। नवरात्रि पर लोग व्रत भी रखते हैं। अगर आप व्रत रखते हैं तो इस बार नवरात्रि के व्रत में आप कुट्टू-पनीर (Kuttu Paneer) के पकौड़े खा सकते हैं कुट्टू 75 फीसदी काबोहाइड्रेट होता है और इसमें प्रोटीन, वजन कम करने में यह बेहतरीन मदद करता है। इसमें अल्फा लाइनोलेनिक एसिड होता है, जो एचडीएल कोलेस्ट्रोल को बढ़ाता है और एलडीएल को कम करता है। वहीं, पनीर में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटैशियम, जिंक और आयरन आदि तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं तो जानते हैं कूट्टू-पनीर पकौड़ा बनाने की विधि।

Kuttu Paneer Pakora Recipe

कूट्टू-पनीर पकौड़ा बनाने की सामग्री (Items For Making Kuttu Paneer Pakora)

ये खबर पढ़ें- Food: How To Make Delicious Anda-Karhi   
  • कूट्टू का आटा- 1 कप
  • लाल मिर्च- 1/2
  • धनिया पाउडर-1/2
  • जीरा पाउडर- 1/2
  • सेंधा नमक- स्वादानुसार
  • पनीर- 200 ग्राम
  • तेल- 2कप

कूट्टू-पनीर पकौड़ा बनाने की विधि (Kuttu Paneer Pakora Recipe)

1- सबसे पहले एक बाउल में कुट्टू का आटा लें। इसमें सभी मसाले और नमक मिलाकर एक बैटर तैयार कर लें।

2- पनीर लें और इसके पतले चकौर पीस कर लें।

3- अब दो पीस लें। इनसे एक पीस पर हरी चटनी लगाएं और दूसरे स्लाइस को इस पर लगाकर चिपकाएं।

4- सभी पनीर के पीस को ऐसे ही तैयार कर लें और इतनी देर में एक कढ़ाही में तेल गरम करें लें।

5- तैयार बैटर में पनीर के पीस को डिप करें और गर्म तेल में फ्राई करें क्रिस्पी और गोल्डन होने तक इन्हें फ्राई करें और व्रत स्पेशल किसी भी चटनी या चाय के साथ इसको खाएं।