logo

Relationship Tips: अगर आप से लोग बनाने लगे है दुरी, अपनाये ये धांसू टिप्स, होजायेगे आपके प्यार में पागल

कई बार सब कुछ नॉर्मल होने के बावजूद अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से आपके और आपके अपनों के बीच दूरियां आने लगती हैं.रखे इन बातो का ध्यान...
 
Relationship Tips: अगर आप से लोग बनाने लगे है दुरी, अपनाये ये धांसू टिप्स, होजायेगे आपके प्यार में पागल  

Relationship Tips: कई बार सब कुछ नॉर्मल होने के बावजूद अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से आपके और आपके अपनों के बीच दूरियां आने लगती हैं. खास बात ये है कि आप ये समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. कई बार ऐसा आपकी आदतों के चलते भी हो सकता है. जिन पर ध्यान देकर आप अपने करीबियों से रिश्तों को बेहतर बनाये रह सकते हैं.

पीठ पीछे चुगली करने से बचें-

दूसरों की चुगली और पीठ पीछे बुराई करने की बुरी आदत आपको अपनों से दूर करने में अहम भूमिका निभा सकती है. कई लोगों को आदत होती है सामने तो किसी की तारीफ खूब करते हैं. लेकिन उनके पीठ पीछे बुराई और चुगली करने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसे में लोगों को आपकी ये आदत बुरी लग सकती है और लोग आपसे दूरी बना कर रहना पसंद करते हैं. इसलिए अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश जरूर करें.

डबल स्टैंडर्ड रखने से बचें-

बहुत लोग फैमली मेम्बर्स और फ्रेंड्स के बीच मौजूद होने पर सही-गलत और अच्छे-बुरे की सीख खूब देते हैं. लेकिन दूसरों के साथ गलत व्यवहार करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में आपका ये व्यवहार लोगों को आपसे दूर करने का काम कर सकता है. इसलिए डबल स्टैंडर्ड रखने से बचें साथ ही सभी की रिस्पेक्ट करना न भूलें.

कम्पेयर करने की आदत छोड़ें-

बहुत लोग कई बार किसी एक की तुलना दूसरे से करने लगते हैं. लेकिन आपकी ये आदत आपके अपनों को हर्ट कर सकती है. अनजाने में आपसे ऐसा कई बार हो जाता है और लोग धीरे-धीरे आपसे दूरी बनाने लगते हैं. इसलिए फैमली या दोस्तों की तुलना किसी से भी करने से बचें और सबसे अच्छा व्यवहार करें.

कमियां न निकालें-

ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसमें किसी भी तरह की कोई कमी न हो. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी कमियों पर गौर न करके अक्सर दूसरों में कमियां तलाशते हैं. जो कि आपकी निगेटिव सोच को दर्शाता है. इसलिए किसी की कमियां निकालने की आदत न डालें और लोगों के प्रति अपनी सोच को पॉजिटिव रखें. इतना ही नहीं किसी से बात करते टाइम गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें.

Haryana Railway ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड! हरियाणा में बनेगी देश की पहली ट्विन टनल, अब मिलेगे ढेरों लाभ

Haryana News: हरियाणा सरकार ने किसानों बल्ले-बल्ले, अब सोलर पंप पर दे रही 75% सब्सिडी! जल्दी उठाये ऐसे लाभ जानिए डिटेल


click here to join our whatsapp group