logo

Rose Planting Tricks: गुलाब के पौधे में 15 दिन में आ जाएंगी भरकर कलियां, इन 5 ट्रिक्स को फॉलो करें

Rose Planting Tricks: यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ट्रिक्‍स, जिसकी मदद से आपके बगिये में मौजूद गुलाब के पौधों में भरभर कर कलियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे.
 
Rose Planting Tricks: गुलाब के पौधे में 15 दिन में आ जाएंगी भरकर कलियां, इन 5 ट्रिक्स को फॉलो करें

Rose Planting Tricks: गर्मी के मौसम में गार्डनिंग सभी पसंद करते हैं. खासतौर पर गुलाब को तो हर कोई अपने टेरिस या बालकनी में लगाना ही चाहता है. शुरू में तो इन पौधों में खूब फूल खिलते हैं, लेकिन कई बार समय के साथ ही इनमें फूलों को आना बंद हो जाता है. ऐसे में लोग तरह तरह के उपाय करते हैं, जिससे पौधों को और भी नुकसान हो सकता है. यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ट्रिक्‍स, जिसकी मदद से आपके बगिये में मौजूद गुलाब के पौधों में भरभर कर कलियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे.

गुलाब के पौधों में ऐसे आएंगे भरकर फूल

अंडों का इस्‍तेमाल
अंडों के छिलकों को धोकर सुखा लें और इसे पीसकर रोज फर्टिलाइजर बनाएं. अब आप इसे मिट्टी में मिलाएं. आप हर महीने एक चम्‍मच इसे गुलाब की मिट्टी में मिलाएं. इससे मिट्टी में कैल्शियम की कमी दूर होगी और फूल आने लगेंगे.

डालें उपजाऊ मिट्टी
गुलाब के पौधे में अगर आप 5 से 8 पीएच (ph) वाली मिट्टी का इस्‍तेमाल करें तो इसमें अच्‍छे फूल होंगे. इसके अलावा आप मिट्टी में गोबर, वार्म कॉम्‍पोस्‍ट, कोकोपीट और भुरभुरी मिट्टी को डालें.

गोबर का इस्‍तेमाल
आप गुलाब के जड़ में अगर सूखे गोबड़ का खाद दें और इसे मिट्टी से ढंककर पानी देते रहें तो इससे पौधे तेजी से हेल्‍दी होंगे और कीड़े भी नहीं लगेंगे. पौधों में कुछ ही दिनों में कलियां भी आने लगेंगी.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

प्‍याज का पानी
एक मग में आप प्‍याज का छिलका और पानी भरकर रख दें और तीन दिनों तक के लिए छोड़ दें. फिर इसे छानें और पानी को गुलाब के जड़ में डालें. पौधों में फूल आने लगेंगे.

.कॉफी का इस्‍तेमाल
गुलाब और मोगरे के लिए कॉफी एक ऐसा फर्टिलाइजर होता है जो पौधों में नाइट्रोजन की कमी को दूर कर सकता है. इसके लिए आप 1 चम्‍मच कॉफी ग्राउंड्स को मिट्टी में मिलाएं.  15 दिनों के अंतर पर ऐसा करें.

click here to join our whatsapp group