logo

अजीब से नाम वाली यह दाल सेहत के लिए है वरदान, बनाएं टेस्टी रेसिपी !

Toor Dal Recipe: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए सब्जियों के साथ दाल का सेवन बहुत जरूरी होता है. दाल में मौजूद प्रोटीन कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम है. दरअसल, दाल भारतीय लोगों का पारंपरिक भोजन होता है. इस बिच यह अलग स्वाद करें try...
 
अजीब से नाम वाली यह दाल सेहत के लिए है वरदान, बनाएं टेस्टी रेसिपी !

Toor Dal Recipe: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए सब्जियों के साथ दाल का सेवन बहुत जरूरी होता है. दाल में मौजूद प्रोटीन कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम है. दरअसल, दाल भारतीय लोगों का पारंपरिक भोजन होता है. इसका सेवन उत्तर भारत में मुख्य रूप से किया जाता है.

यह दवाइयां किडनी पर डालती हैं बुरा असर, बिना जरूरी लेने से पहले 10 बार सोचें, वरना पछताना पड़ेगा !

यदि आप भी कई तरह की सब्जियां खाकर बोर हो गए हैं तो घर पर तुअर दाल ट्राई कर सकते हैं. (Toor Dal Recipe)यह दाल बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाती है और खाने में भी बहुत टेस्टी होती है. इसको लंच, डिनर या दोनों में खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसको बनाने की आसान विधि.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

तुअर दाल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री(Toor Dal Recipe)

तुअर दाल- 1/2 कप
राई के दाने- 1/2 चम्मच
मूंगफली – आधा कटोरी
अदरक- 1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ
जीरा- 1/2
गुड़- 2 चम्मच
तेल- 2 चम्मच
करी पत्ता- 6 से 7 पीस
टमाटर- एक कटा हुआ
कोकमम- 2 पीस
नींबू का रस- 1 चम्मच
दालचीनी- 1 चम्मच
हींग- 1 चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चमच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चमच
हरा धनिया , बारीक़ कटा हुआ
नमक- स्वादानुसार

तुअर दाल बनाने की विधि(Toor Dal Recipe)

तुअर की दाल बनाने के लिए सबसे पहले अरहर की दाल को करीब 4 बार पानी से अच्छी तरह से धो लें. फिर कूकर में दो कप पानी लेकर दाल को इसी में डाल देंगे. इसके बाद इस कूकर को गैस पर रख दें और करीब 3 सीटी आने तक पका लें. दाल पकने के बाद इसे अच्छे से मिला लेंगे.

दाल को कूकर से उतारने के बाद गैस पर कढ़ाही रखें और उसमें तेल डाल दें. इस तेल को गर्म होने तक का इंतजार करें. इसके बाद उसमें राई, जीरा, अदरक, करी पत्ता, इलायची का तड़का लगाकर कुछ समय के लिए पकने को छोड़ देंगे.

दाल जब लगभग पक जाए तो उसमें टमाटर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च और बाकी बचे मसालों को डालकर मिक्स कर दें. कढ़ाई में डाले गए जब सभी मसाले अच्छे से पक जाएं तो पकाई हुई दाल, नमक, गुड़, मूंगफली और थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से पका लें. जब दाल में एक उबाल आ जाए तो गैस को बंद कर दें.

इसके बाद इसमें धनिया की पत्तियों से गार्निंश कर दें. तुअर की दाल को चावल या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को दिया शानदार उपहार, लांच की ज्यादा ब्याज वाली यह स्कीम !


click here to join our whatsapp group