logo

Room Clean rkhne ke tips: अपनाए ये 7 आसान तरीके, हमेशा नीट एंड क्लीन बना रहेगा आपके बच्चों का रूम

Bccho ke liye Room Clean rkhne ke tips: बच्चों के कमरे की सफाई करना पैरेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग टास्क होता है.तो चलिए आज मई आपको बताती हु की ए कैसे करवा सकते है आप...
 
 Room Clean rkhne ke tips: अपनाए ये 7 आसान तरीके, हमेशा नीट एंड क्लीन बना रहेगा आपके बच्चों का रूम

Room Cleaning Tips for Children: बच्चों के कमरे की सफाई करना पैरेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग टास्क होता है. वहीं, सफाई के तुरंत बाद बच्चे फिर से कमरे को गंदा कर देते हैं. ऐसे में अगर आप हर रोज बच्चे के कमरे की सफाई नहीं कर पाते हैं तो कुछ आसान टिप्स की मदद से आप न सिर्फ बच्चों के कमरे को क्लीन कर सकते हैं, बल्कि बच्चों को भी खुद अपना रूम साफ रखना सिखा सकते हैं. आइए जानते हैं बच्चों के कमरे को साफ रखने के कुछ क्लीनिंग टिप्स.

गंदगी के नुकसान गिनाएं:

अगर बच्चा अपने आसपास सफाई नहीं रखता है. तो उसे इसके नुकसानों से भी अवगत करवाएं. बच्चे को बताएं कि सफाई अवॉयड करने से न सिर्फ कमरे का हाइजीन खराब होता है बल्कि बच्चा भी कई इंफेक्शन और बैक्टीरियल बीमारियों की चपेट में आ सकता है. 

फर्नीचर पोंछना सिखाएं:

कमरे को साफ रखने के लिए फर्नीचर की क्लीनिंग भी जरूरी है. ऐसे में बच्चे को कमरे का फर्नीचर साफ रखने के टिप्स दें. साथ ही बच्चों को साफ कपड़े से कमरे में रखी चीजों को पोंछना सिखाएं. जिससे कमरे में धूल-मिट्टी नहीं रहेगी और रूम का हाइजीन भी मेंटेन रहेगा.

खुद भी सफाई करें:

बच्चे को सफाई करने की नसीहत देने से पहले खुद सफाई करें. इससे बच्चा आपको देखकर सीखेगा और बच्चा भी अपना कमरा साफ-सुथरा रखने की कोशिश करेगा. जिससे सफाई धीरे-धीरे बच्चों की हैबिट बन जाएगी.

बच्चे को रेटिंग दें:

बच्चों को सफाई के टिप्स देने के लिए आप रेटिंग मेथेड फॉलो कर सकते हैं. ऐसे में बच्चों को चीजें जगह पर रखने के लिए पॉजिटिव रेटिंग दें. साथ ही सामान फैलाने पर आप उनकी रेटिंग कम कर सकते हैं. वहीं रेटिंग के मुताबित बच्चों के लिए रिवॉर्ड सेट कर दें. इससे बच्चे कमरे को ज्यादा से ज्यादा साफ रखने पर ध्यान देंगे. 

चीजों को जगह पर रखना सिखाएं:

कुछ बच्चे खाने के बाद अपनी थाली जगह पर छोड़ देते हैं. वहीं खेलने के बाद बच्चे खिलौनो को भी वहीं छोड़ कर उठ जाते हैं. ऐसे में आप बच्चों को बचपन से ही अपनी चीजें जगह पर रखने की सीख दे सकते हैं. जिससे बच्चे कमरे में भी चीजों को नहीं फैलाएंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Haryanaupdate.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

click here to join our whatsapp group