logo

Defence Export: भारत का रक्षा निर्यात 13 हजार करोड़ के आंकड़े के पार,किन देशों को जाते हैं हथियार

Defence News: भारत (India) ने साल 2021-22 में रिकॉर्ड 13 हजार करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं और प्रौद्योगिकी का निर्यात किया है। जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 54.1 प्रतिशत अधिक है। रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के एक शीर्ष अधिकारी ने ये जानकारी दी है।
 
Defence Export: भारत का रक्षा निर्यात 13 हजार करोड़ के आंकड़े के पार,किन देशों को जाते हैं हथियार

Haryana Update: अधिकारी के मुताबिक, देश का रक्षा निर्यात (Defence Export) मुख्य रूप से अमेरिका, फिलीपींस, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के देशों में होता है। 2021-22 में निर्यात लगभग पांच साल पहले की तुलना में लगभग आठ गुना था।

 

 

 

 

रक्षा उत्पादन विभाग के अपर सचिव संजय जाजू ने कहा है कि साल 2021 से 22 में हमने 13 हजार करोड़ रुपये का निर्यात दर्ज किया है। यह आंकड़ा रक्षा क्षेत्र में दर्ज निर्यात का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। रक्षा निर्यात में निजी क्षेत्र का योगदान 70 प्रतिशत है और बाकी 30 प्रतिशत सार्वजनिक क्षेत्र का योगदान है।

Trianga Abhayan: इस बार हर घर पर 11 से 17 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा

कोरोना वायरस महामारी में कम रहा था आंकड़ा

भारत का रक्षा निर्यात 2020-21 में 8,434 करोड़ रुपये

2019-20 में 9,115 करोड़ रुपये

2015-16 में 2,059 करोड़ रुपये रहा था।

RBI ने चार बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहकों की बढ़ेगी मुश्किलें

अधिकारी ने आगे कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दो साल थोड़ा झटका देने वाले थे। लेकिन इस साल हम यह आंकड़ा 13 हजार करोड़ रुपये दर्ज करने में सफल रहे हैं।


 


click here to join our whatsapp group