logo

Gold- Silver: हफ्ते के पहले ही दिन महंगा हुए सोना- चांदी, इतनी हुई कीमत

Internet Desk: सोना- चांदी खरीदने वालों के लिए आज मायूसी भरी खबर है.कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन सोना- चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज हुई है.
 
Gold- Silver: हफ्ते के पहले ही दिन महंगा हुए सोना- चांदी, इतनी हुई कीमत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: सोना- चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले तेजी आई है. आज ग्राहकों को सस्ती दर पर खरीदारी का मौका नहीं मिलेगा. बता दें सोना चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती हैं.

 

 

केवल शनिवार रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

SBI Bank: अगर आपके परिवार में किसी का भी है SBI बैंक में खाता, तो जल्दी से बनवा ले ये कार्ड

सोने के भाव में आज रहेगा उछाल
सर्राफा बाजार में आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 52,339 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 548 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 545 रुपये की तेजी रही.

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 52,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 502 रुपये की तेजी के बाद 47,943 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 411 रुपये की तेजी के बाद 39,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

चांदी की चमकी आज
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 240 रुपये के उछाल के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 58,013 रुपये अपडेट हुई है.

52 हजार के पार निकला सोना, क्यों बढ़ रहे सोने के दाम?

सोना- चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले आज तेजी
1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 58,013 रुपये रहेगी

FROM AROUND THE WEB