logo

Inflation Relief: खाद्य तेल और दाल और सब्जियां होंगी सस्ती

रिटेल महंगाई के आंकड़ों में करीब 40% हिस्सेदारी रखने वाली कृषि जिंसों मसलन अनाज, तेल-तिलहन और दलहन के भाव 2022 के रिकॉर्ड स्तर से 21% तक घटे हैं।
 
 Relief from inflation 30 lentils cheaper than edible oil by 10 persent  as the monsoon season progresses vegetables will also be cheaper

haryana update: सिर्फ चावल के भाव स्थिर रहे हैं। दरअसल वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के चलते बीते दो महीनों में दुनियाभर में कमोडिटी के दाम तेजी से घटे हैं। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक निकट अवधि में गिरावट का मौजूदा ट्रेंड जारी रहेगा।

 

 

 

ओरिगो ई-मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण सत्संगी के मुताबिक, निर्यात पर पाबंदी की वजह से गेहूं के भाव नीचे आए हैं। लेकिन बीते सीजन में कम फसल उतरने के चलते इसमें गिरावट सीमित रही।

dal

 

इसका असर अंतत: रिटेल महंगाई पर नजर आएगा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी की एक रिपोर्ट भी कहती है कि जैसे-जैसे मानसून आगे बढ़ेगा, घरेलू बाजार में कृषि जिंसों की कीमतों पर दबाव बढ़ेगा और सब्जियां भी सस्ती होंगी।

dal oil


 दूसरी तरफ इंडोनेशिया से पाम ऑयल के निर्यात पर लगी रोक हटने के बाद सप्लाई बढ़ने से खाने के तेल और तिलहन के भाव दबाव में हैं। यूक्रेन से सन फ्लावर ऑयल की सप्लाई बढ़ने का असर भी घरेलू तेल बाजार पर देखा जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now