logo

RBI Repo Rate: आम जनता को बड़ा झटका, EMI होगी महंगी, RBI ने बढ़ाया रेपो रेट

RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ आपकी ईएमआई (EMI) भी महंगी हो जाएगी.
 
RBI Repo Rate: आम जनता को बड़ा झटका, EMI होगी महंगी, RBI ने बढ़ाया रेपो रेट

Inflation Rate: अब रेपो रेट (Repo Rate) की दर 5.40% से बढ़कर 5.90% हो गई है, जबकि SDF की दर 5.15% से बढ़कर 5.65% हो गई है.

 

 

MPC के 6 में से 5 सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में नजर आए. RBI ने कहा कि महंगाई अभी भी सभी सेक्टर्स (Sectors) के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

Also Read This News- RBI Monetary Policy: आज कर सकता है RBI नई दरों का एलान, Repo Rate में हो सकती है बढ़ोतरी

इससे पहले US Federal Reserve समेत दुनिया के कई प्रमुख केंद्रीय बैंक (Central bank) ब्याज दर में वृद्धि चुके हैं.

कितना बढ़ा Repo Rate


इससे पहले MPC की सिफारिशों के आधार पर ही आरबीआई (RBI) ने जून, अगस्त में दो बार रेपो रेट में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि का ऐलान क‍िया था.

इससे पहले मई में Central bank ने अचानक ब्याज दर को 0.40 प्रत‍िशत बढ़ाया था. इस ह‍िसाब से मई से अब तक Repo Rate 1.90 प्रत‍िशत बढ़ चुका है.

आने वाले समय में और महंगे हो जाएंगे Loan

 
Repo rate में बढ़ोतरी से कॉस्ट ऑफ बोरोइंग (Cost Of Borrowing) यानी उधारी की लागत बढ़ जाएगा. बैंकों को पैसा महंगा म‍िलेगा तो आने वाले समय में लोन और महंगे हो जाएंगे.

Bank इसका असर ग्राहकों पर डालेंगे. इससे मकानों की बिक्री और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read This News- RBI Monetary Policy: आज कर सकता है RBI नई दरों का एलान, Repo Rate में हो सकती है बढ़ोतरी


What is Repo Rate? 


आपको बता दें कि Repo Rate वह दर है जिस पर की बैंक को RBI द्वारा कर्ज दिया जाता है और फिर इसी के आधार पर बैंक ग्राहकों को कर्ज देते हैं, जबकि Reverse Repo rate वह दर है जिस पर बैंकों की ओर से जमा राशि पर RBI उन्हें ब्याज देती है.

ऐसे में, जब RBI Repo Rate बढ़ाती है तब बैंकों पर बोझ बढ़ता है और बैंक की तरफ से तब बैंक रेट में यानो लोन महंगा होता है.

click here to join our whatsapp group