logo

Petrol Price Today: क्या सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानिए आज का लेटेस्‍ट रेट

प‍िछले तीन से चार द‍िन में क्रूड ऑयल के रेट में आई ग‍िरावट का असर पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) पर द‍िखाई नहीं दे रहा है. प‍िछले साढ़े चार महीने से घरेलू बाजार में तेल की कीमत पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं।
 
Petrol Price Today: क्या सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानिए आज का लेटेस्‍ट रेट

Petrol-Diesel Price Today 14th october: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharama) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर प‍िछले द‍िनों कहा था क‍ि सरकार हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा करेगी.

 

क्रूड में ग‍िरावट जारी


इसके बाद यह माना जा रहा था क‍ि क्रूड की कीमत में ग‍िरावट और व‍ित्‍त मंत्री की सख्‍ती से घरेलू बाजार में तेल की कीमतें नीचे आएंगी। इससे पहले सरकार ने 22 मई को तेल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी थी.

 

क्रूड ऑयल के भाव में प‍िछले काफी द‍िनों से ग‍िरावट का दौर बना हुआ है. शुक्रवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 88.80 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड ग‍िरकर 94.35 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गया.

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 14th october )


– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर


कैसे चेक‍ करें अपने शहर के रेट


पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

Petrol Diesel price, petrol diesel price today, petrol diesel price delhi, petrol diesel price 14th october 2022, petrol diesel city wise, Petrol Diesel price today in Delhi, petrol diesel price india, petrol diesel price today in india, Petrol price, petrol diesel price in noida, today petrol diesel price gurgaon, petrol, diesel price in up today, petrol diesel price in ghaziabad today, petrol diesel price in up today 2022


click here to join our whatsapp group