logo

Petrol-Diesel Price Today: एक बार फिर बदले पेट्रोल डीजल के भाव? जानिए आज के ताजे रेट

Petrol-Diesel Price Today: Crude Oil के दाम गिरने के बावजूद Petrol-Diesel  के दाम स्थिर बने हुए हैं और आज भी इनके दाम कम नहीं हुए हैं.
 
Petrol-Diesel Price Today: एक बार फिर बदले पेट्रोल डीजल के भाव, जानिए आज के ताजे रेट 

Haryana Update. Petrol Diesel Price Today : State oil companies ने Petrol- Diesel के रेट जारी कर दिए हैं. दरअसल international crude oil के दामों के अनुसार हर रोज तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये दाम हर रोज सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं, जिसके साथ ही ये लागू हो जाते हैं.

 

 


Petrol-Diesel Price on 28th September


दिल्ली-       पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-         पेट्रोल 106.35 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-  पेट्रोल 106.03  और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा-       पेट्रोल 96.57  और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ-     पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर-       पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
पटना-         पेट्रोल 107.24  और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़-      पेट्रोल 96.20  और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

आप घर बैठे भी fuel price का पता कर सकते हैं. घर बैठे Fuel Price पता करने के लिए आपको Indian Oil Message Service के तहत Mob. No. 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

Also Read This News- Delhi Excise Policy: ED ने दिल्ली के शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको indian Oil  के इस पेज से मिल जाएगा.


इसके साथ ही natural gas की कीमत तय करने के लिए सरकार द्वारा गठित समिति ने कुछ और वक्त मांगा है। समिति को उत्पादकों के साथ-साथ उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के बीच संतुलन साधने की बड़ी चुनौती है.

Petrol Diesel Price Today

इसकी जानकारी रखने वाले दो सूत्रों का कहना है कि इसकी अहमियत को देखते हुए समिति ने रिपोर्ट के लिये 30 दिन और मांगे है लेकिन सरकार चाहती है कि अक्टूबर के मध्य तक  यह काम पूरा किया जाए.

Also read this News- Petrol Diesel Price Today: जानिए आज के पेट्रोल डीजल के भाव कितने बढ़े या घटे

इसके साथ ही सूत्रों का ये भी कहना है कि पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन के विदेश यात्रा से अगले सप्ताह लौटने के बाद रिपोर्ट देने को लेकर समयावधि बढ़ाने के बारे में अंतिम निर्णय किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now