logo

Petrol Diesel Price update:पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, जानिए कितने रुपय होगी कटौती?

Petrol Diesel Price: सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने करीब पांच महीने तक पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया। 

 
Petrol Diesel Price update:पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, जानिए कितने रुपय होगी कटौती?

Haryana Update: Petrol Diesel Price: इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल (International level crude oil price) के दाम में गिरावट से इंड‍ियन फ्यूल ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूटर कंपन‍ियां (Indian Fuel Distributor Companies) पेट्रोल और रसोई गैस में लागत की भरपाई करने की स्थिति में पहुंच गई हैं। लेक‍िन डीजल की बिक्री पर कंपन‍ियों को अब भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह (Managing Director Arun Kumar Singh) ने इस बारे में जानकारी दी।

पांच-सात डॉलर घटे-बढ़े दाम-Price increased by five to seven dollars
उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच महीनों में क्रूड के अंतरराष्ट्रीय दामों (International price) में लगातार होने वाली उठापटक के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (price diesel price) के दामों में कोई बदलाव नहीं किए। उन्होंने कहा, 'एक दिन में पांच-सात डॉलर प्रति बैरल तक दाम घट-बढ़ रहे थे। इस तरह के उतार-चढ़ाव की स्थिति में हम उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डाल सकते थे। कोई भी वितरक इस तरह के उतार-चढ़ाव का बोझ नहीं डाल सकता है।'

RELATED NEWS

र‍िटेल रेट में बदलाव नहीं-No change in retail rate
बीपीसीएल (BPL) के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil) और एचपीसीएल (HPCL) ने करीब पांच महीने तक पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया। बीपीसीएल के मुखिया ने कहा, 'इस तरह के हालात में हमने खुद ही कुछ नुकसान सहने का फैसला किया। उस समय हमें यह उम्मीद भी थी कि हम आगे चलकर इस नुकसान की भरपाई कर लेंगे।'

Loss of Rs 20-25 per liter on diesel
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम ज्यादा होने पर एक समय पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) 
को डीजल पर प्रति लीटर 20-25 रुपये और पेट्रोल पर 14-18 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ रहा था। लेकिन कच्चे तेल के (crude oil) अंतरराष्ट्रीय दामों में गिरावट आने के बाद यह नुकसान भी अब काफी कम हो गया है। सिंह ने कहा, 'अगले महीने से एलपीजी पर किसी भी तरह का घाटा नहीं होगा। इसी तरह हमें पेट्रोल पर भी कोई नुकसान नहीं हो रहा है। लेकिन डीजल पर अब भी नुकसान की स्थिति बनी हुई है।'

RELATED NEWS


उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ऐसी स्थिति नहीं बनी रह सकती है। अगर कीमतें लंबे समय तक ऊंची रहती हैं, तो खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी या सरकार से अनुदान के रूप में क्षतिपूर्ति की हमें जरूरत होगी। हालांकि, उन्होंने यह ब्योरा नहीं दिया कि सार्वजनिक पेट्रोलियम वितरक कंपनियों को इस समय कितना घाटा उठाना पड़ रहा है।

petrol diesel update
petrol diesel update news
petrol diesel price update
petrol diesel rate update today
petrol diesel gst update
diesel fuel compared to petrol is *
diesel petrol summary
diesel update price
adding petrol to diesel
petrol price malaysia live updates (ron95 ron97 & diesel)
diesel petrol up rate
will diesel run on petrol
petrol diesel price
petrol diesel price in up today
petrol diesel price in haryana today
petrol diesel price in punjab today
petrol diesel price in delhi today
petrol diesel price in mumbai today
petrol diesel price in up today 2022
petrol diesel price in rajasthan today
petrol diesel price in kerala today
petrol diesel price in up today 2021
petrol diesel prices
petrol diesel price today
petrol diesel prices delhi

click here to join our whatsapp group