logo

खुशखबरी : अपनी नई फोर्च्यूनर के साथ टोयोटा करने जा रही मार्केट में धमाकेदार एंट्री

टोयोटो जल्द ही अपनी अपडेट version की फोर्च्यूनर लेकर आ रही है , आइये जानें इसके फीचर्स के बारे में 
 
 नई फोर्च्यूनर के साथ टोयोटा करने जा रही मार्केट में धमाकेदार एंट्री 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: टोयोटो कंपनी की कारें लोगों द्वारा बेहद पसंद की जाती है । इसकी कारों के बाकमाल फीचर्स के लोग दीवाने है । अब टोयोटो ने जानकारी दी है की जल्द ही वह अपनी नई फोर्च्यूनर लेकर आ रही है । इसके बारे में नीचे पूरी डीटेल दी गई है । 

टोयोटो ने दावा किया है की इस बार वह कुछ नया व धांशु लेकर आ रही है । 

 टोयोटा के दक्षिण अफ्रीका में कंपनी के Sales Executive Leon Theron ने बताया की अगले साल 2 न्यू मॉडल  आपके सामने होंगे जो अब तक के मॉडल से ज्यादा पावर के होंगे । 

engine

आज की  Fortuner और Hilux लाइफस्टाइल पिकअप IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है  जो Innova Crysta को भी प्लेटफॉर्म की पूर्ति करता है 

आने वाले मॉडल एक नए TNGA-F पर सवारी करेंगे जो लैंड क्रूजर 300 और लेक्सस LX500d सहित कई ग्लोबल कारों का base है। 

नया Tacoma Pickup Advance NGA-F Platform की स्कीम पर होगा । 

 

Dimension

New TNGA-F Platform  2,850-4,180 मिमी की व्हीलबेस की लंबाई का समानार्थी होगा । 

कंपनी का कहना है की  ग्लोबल एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए एक ही तरह का बेसमेंट तैयार करने की कोशिश जारी है । 

 नई टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ न्यू डीजल इंजन के साथ अवतार लेगी । 

 

great mileage

 ISG के साथ 1GD-FTV 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा . यह कमाल की माइलेज देगी । 

 नई Fortuner को international markets में एक नया 265bhp, 2.4L turbocharged petrol engine मिलने की आशा भी है । 

FROM AROUND THE WEB