logo

Health Tips: इन 5 फलों का सेवन करने से ये बीमारियां होती हैं दूर, जानें

Hisar Desk. Top 5 Fruits: जब हमें बुखार (Fever) होता है ऐसे में हमारे शरीर का तापमान तो बढ़ता ही है साथ ही साथ हमें ठंड भी लगने लगती है. इस दौरान आपको डाइजेशन की समस्या भी हो सकती है जिससे बचने के लिए आपको फलों का सेवन करते रहना चाहिए.
 
Health Tips: इन 5 फलों का सेवन करने से ये बीमारियां होती हैं दूर, जानें

Haryana Update. हालांकि इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण बुखार आता है पर आप हेल्दी चीजों का सेवन करेंगे तो आपकी इम्यूनिटी (Immunity) ठीक रहेगी और आप बुखार (Fever) से उभर पाएंगे. ऐसे मे आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी इम्यूनिटी ((Immunity) को स्ट्रांग बना सकते हैं और बीमारियों से भी बच सकते है.चलिए जानते हैं.

 

 

Also Read This News-Apple और Samsung के पसीने छुड़ाने आई Google की Smartwatch, देखिए डि़जाइन

 

ये फल आपकी सेहत को पहुंचाते हैं फायदे

संतरा (Orange)
फलों में आपको संतरे का सेवन करना चाहिए. संतरे में विटामिन सी होता है जो शरीर को हाइड्रेटेड करता है और इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है. दो से तीन दो संतरे रोजाना खाने से पाचन तंत्र में भी सुधार आता है.


बेरीज (Berries)
 बुखार के दौरान आप स्ट्रौबरी, रसबेरी, ब्लूबेरी, को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. बेरीज में फाइबर विटामिन सी होते हैं जिनसे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती  है. इनका जूस भी बनाकर किया जा सकता है.


आम (Mango) - आम में वॉटर कंटेंट ज्यादा होता है. इनमें विटामिन सी की मात्रा अच्छी होती है पर उसको डाइजेस्ट करना मुश्किल होता है क्योंकि इनमें फाइबर कंटेंट होते हैं. पर यह फल आपके पेट के लिए बहुत फायदेमंद रहते हैं. 

Also Read This News-2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट एडिशन पहली बार दिखा, जल्द लॉन्च होगी भारत में नई SUV
 

कीवी (kiwi)

कीवी (kiwi) में विटामिन सी और ई  मौजूद होता है. कीवी में  पैथोजन्स  होते हैं जो हमें नुकसान पहुंचाते हैं. टीवी में पोटैशियम भी होता है. इसके सेवन से आपकी इम्युनिटी बूस्ट (Immunity Boost) होती है. इससे बीपी (blood pressure) कंट्रोल में रहता है.

नींबू (Lemon)

बुखार आने पर आप नींबू (Lemon) के रस का सेवन करें. इसमें विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है. इससे इम्यूनिटी बूस्ट (Immunity Boost) होती है. इससे कुछ मात्रा में वायरस को कम करने में भी ताकत मिल सकती है. आप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.

फलों के सेवन से आपका स्वास्थ्य ठीक होता है. साथ ही इससे इम्युनिटी बूस्ट (Immunity Boost) होती है. आप सुबह ब्रेकफास्ट (Breakfast) के बाद या शाम को फलों का सेवन कर सकते हैं. रात के समय फ्रूट के सेवन से परहेज करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now