logo

Lady's Finger : गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए जरूर खाएं भिंडी

haryana update : गर्मियों के मौसम में बाजार में तरह तरह की सब्जियां मिलती है जिनमें से एक बहुत ही कॉमन सब्‍जी है भिंडी ।
भिंडी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्‍व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने का काम करती हैं । इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन k ब्‍लड फ्लो को बेहतर रखता है और ब्‍लड क्‍लॉटिंग में भी मदद करता है।  इसमें कैलोरी भी कम मात्रा में पाई जाती है जो वजन कम करने के लिए जरूरी है।

 
Lady's Finger

भिंडी खाने के फायदे

भिंडी खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्‍या को कम किया जा सकता है जिससे हार्ट बेहतर तरीके से काम कर सकता है। भिंडी में म्यूसिलेज नामक एक गाढ़ा जेल होता है जो पाचन के दौरान खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है जिससे हार्ट की कई बीमारियां होने से बची रह सकती हैं।

 

 

 

 

FINGERS


हर रोज खाएं टमाटर, खतरनाक बीमारियों से करेगा बचाव
भिंडी में लेक्टिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है जो ह्यूमन कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में सक्षम है। भिंडी में पाया जाने वाला लेक्टिन कैंसर सेल्‍स के ग्रोथ को 63% तक रोक सकता है। यह फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान से भी हमें बचाता है जो कई बार कैंसर का कारण होता है।

LADY FINGERS


भिंडी में कैलोरी काफी कम पाई जाती है और गुड कार्बोहाइड्रेट होता है जो वजन को कम करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है।  अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो डाइट में भिंडी शामिल करें।

LADY FINGERS


भिंडी में विटामिन-ए, बीटा कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होती है जो सेल्युलर चयापचय से उपजे फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान को कम करता है और मोतियाबिंद से बचाता है। गर्मियों में अगर आप पेट की समस्‍या से परेशान रहते हैं तो भिंडी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

दरअसल भिंडी में भरपूर फाइबर पाया जाता है जो पाचन शक्ति को मजबूत रखने और पेट को क्‍लीन करने में मदद करता है।  भिंडी में विटामिन-C और विटामिन ए भरपूर पाया जाता है जो स्किन के डेड सेल्स को रिपेयर कर त्वचा पर निखार आ सकता है।

click here to join our whatsapp group