Health Tips: How to glow your face skin at home
हफ्ते मे सिर्फ 2 दिन लगाने से आपकी स्किन करने लगेगी ग्लो…
Health Tips: सर्दी खत्म होने के साथ ही गर्मी शुरू होने लगती है ऐसे मे गर्मी मे कई स्किन प्रोब्लेम होने लगती है चेहरे और बॉडी स्किन पर दाग धब्बे होने लगते है और स्किन बेजान नजर आने लगती है। आप कुछ तरीके अपना कर अपनी स्किन को ग्लो कर सकते है।
इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही पैक्स के बारे में जानकारी देते हैं। जिनको घर पर बनाना और इस्तेमाल करना तो बहुत आसान है। साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स होने का डर भी आपको नहीं रहेगा, क्योंकि ये पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं और बेहद किफायती भी। नीचे जानिए उनके बारे में। आप हफ्ते में दो बार इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Health Tips: Consuming these things when you have diabetes is very harmful, stay away from them
ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए फेस पैक
1। संतरे का छिलका और दूध
- सबसे पहले संतरे के छिलके को सुखाकर पीस कर स्टोर कर लें।
- इसके बाद आप संतरे के छिलके का एक चम्मच पाउडर लें।
- अब इसमें दूध मिक्स करें और पांच मिनट सेट होने दें।
- इस पेस्ट को फेस के साथ अपने लिप्स पर लगायें और बीस मिनट बाद धो लें।
लाभ- संतरे का छिलका और दूध पैक आपकी स्किन को सॉफ्ट एंड पिंक बनाने में काफी मदद कर सकता है।
2। केला-दूध या गुलाबजल
- केला और दूध को भी आप फेस पैक के लिए चुन सकते हैं।
- आधा केला लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें।
- फिर इसमें चौथाई कप दूध मिक्स कर लें।
- इसके बाद आप एक चम्मच शहद भी मिला लें।
- अगर आपके पास दूध नहीं है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अब इस पैक को अपने स्किन पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद धो लें।
लाभ- केला और दूध से तैयार ये फेस पैक ग्लोइंग स्किन देने में मदद कर सकता है।
3। शहद और मलाई
- सबसे पहले एक चम्मच शहद लें।
- अब इसमें एक चम्मच मलाई को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर इस पैक को अपनी स्किन पर लगाएं।
- इसके बाद पांच-सात मिनट तक गोलाई में मसाज करें।
- फिर बीस मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें।
- इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
लाभ- स्किन को सॉफ्ट और पिंक बनाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।