logo

Moto G54 5G: आज हुआ लॉन्च Motorola का नया 5G फोन लाजवाब रैम के साथ में बैटरी भी होगी 6000mAh की

Moto G54 5G: क्या आप एक अच्छा और बढिया फोन की तलाश में हैं, तो ब्लू, मिंट ग्रीन और मिडनाइट ब्लू रंगों में का होगा, फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी, नीचे जाने पूरी जानकारी। 

 
Moto G54 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola new 5G: भारत में 6 सितंबर यानि आज के दिन मोटो G54 5G आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, Flipkart पर दोपहर 12 बजे लॉन्च होना शुरु होगा, कम्पनी ने फ्लिपकार्ट, एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए टीज़र के अनुसार, नया फोन पर्ल ब्लू, मिंट ग्रीन और मिडनाइट ब्लू रंगों में का होगा, फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी, फोन के टीज़र से कुछ फीचर्स confirm हो चुके हैं।

Moto G Stylus (2023) लेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ एंट्री

पता चला हैं, की नया फोन 3D एक्रीलिक ग्लास डिजाइन, स्टाइलिख और हल्का भी हैं, उसने कहा कि 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाले पहले 5 जी फोन होगा।

इस बात का भी पता चला हैं, कि Phone में 50 मेगापिक्सल का OIC होगा, जिससे ब्लर फोटो से छुटकारा मिलेगा, फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का मैक्रो विजन+डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का मस्त सेल्फी कैमरा भी होगा।

साथ ही फोन में 6000mAh की बैटरी होगी, और इसमें डॉल्बी अटमॉस और मोटो स्पेशल साउंड होगा, जो आपको जोरदार साउंड भी दिया जाएंगा। 

ये फोन एंड्रॉयड 12 पर चलेंगे, फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भङी सूचना मिली हैं।

फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका हैं, जिससे ये कंफर्म हो गया है कि फोन में 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता हैं, जो कि 1080p और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता हैं, फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता हैं।

क्या दाम हो सकता हैं, इसका 
कीमत की बात करें को मोटो G54 5G को चीन में CNY 1,099 में लॉन्च किया जाएगा, जो कि भारतीय कीमत के हिसाब से 12,500 रुपये बनते हैं, इसका मतलब साफ है फोन को बजट रेंज मे पेश किया जाएगा।

Hero MotoCorp ने की ये दमदार नयी Motorcycle, जानिए इसकी कीमत और Amazing Price