logo

2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट एडिशन पहली बार दिखा, जल्द लॉन्च होगी भारत में नई SUV

Hisar Desk. Toyota Fortuner GR Sport:टोयोटा अपने ग्लोबल लाइनअप में GR यानी गाजू रेसिंग स्पोर्ट रेंज जोड़ रही है. फॉर्च्यूनर के GR स्पोर्ट एडिशन का ग्लोबल डेब्यू पिछले साल अगस्त में किया गया था जिसे अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया था.
 
2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट एडिशन पहली बार दिखा, जल्द लॉन्च होगी भारत में नई SUV

Haryana Update. इसे इंडोनेशिया के अलावा कई बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. 2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट की पहली स्पाय फोटो इंटरनेट पर सामने आ चुकी है जिसे टोयोटा इंडिया की डीलरशिप पर देखा गया है.

 

 

एक्सटीरियर में हुए बड़े बदलाव

नई फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट एडिशन के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे सामान्य मॉडल से कुछ अलग बनाते हैं. इसके साथ स्पोर्टी बॉडी किट मिला है जिसमें डार्क क्रोम वाली ग्रिल और अगले-पिछले हिस्से में चंकी बंपर्स शामिल हैं. SUV की ग्रिल, बंपर्स, अगले और साइड पैनल्स के अलावा टेलगेट पर GR बैजिंग दी गई है. GR स्पोर्ट के साथ नए 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ओआरवीएम, एयर डैम, डोर हैंडल्स, विंडो सिल्स और डोर सिल्स पर क्रोम फिनिश मिला है. पिछले हिस्से में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन नया रियर बंपर इसे कुछ दमदार लुक देता है.

Also Read This News-जलवे बिखेरने आया 14 हजार से कम कीमत वाला चकाचक Smartphone, देखिए डि़जाइन

नए फीचर्स के साथ आएगी SUV

टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट के केबिन में भी बड़े बदलाव किए हैं और इसके साथ खूब सारे फीचर्स मिले हैं. इनमें वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रोक्रोमिक रियरव्यू मिरर और बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं. नई SUV में पिछले यात्रियों के लिए भी एंटरटेनमेंट स्क्रीन और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिले हैं.

इनके अलावा पावर्ड टेलगेट, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वॉइस कमांड, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इनबिल्ट एयर प्यूरिफायर, सात एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी SUV के साथ मुहैया कराए गए हैं.

Also Read This News-लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुई नई TATA Nexon EV Max, अब चलेगी इतनी देर तक

मिलेंगे तीन इंजन विकल्प

टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट एडिशन के साथ तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं. इनमें से पहला 2.7-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 161 बीएचपी ताकत और 245 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दूसरे नंबर पर 2.4-लीटर डीजल इंजन आता है जो 148 बीएचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

अंत में 2.8-लीटर डीजल इंजन SUV को दिया गया है जो 201 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस SUV के तीनों इंजन विकल्पों को सामान्य रूप से 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. हालांकि 4 बाय 4 विकल्प सिर्फ 2.8-लीटर इंजन के साथ मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now