5G In India: 5G spectrum की नीलामी पूरी, सरकार को मिलेंगे 1.5 lakh crore rupees, कब तक शुरू हो जाएगी 5G service?
Haryana Update:5G Service In India: 26 जुलाई से 5G के स्पेक्ट्रम की नीलामी का काम संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) की देखरेख में चल रहा था. इसमें मानकों के आधार पर 4 प्रमुख कंपनियों का चयन किया गया था. आज सोमवार को ये नीलामी पूरी हुई और सरकार को उम्मीद से अधिक सफलता मिली. सरकार को इस spectrum auction से कुल 1,50,173 करोड़ रुपये का revenue मिला है.
Ministry shortlisted
नीलामी से पहले, संचार मंत्रालय ने 5G स्पेक्ट्रम की क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को लेकर कुछ मानक बनाए थे और इन मानकों के आधार पर कंपनियों से दावेदारी पेश करने को कहा था. जिन कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी उनमें से सिर्फ 4 कंपनियों को मंत्रालय ने शॉर्टलिस्ट किया. इन कंपनियों में Reliance Jio, Adani Communications, Bharti Airtel और Vodafone शामिल हैं.
also read this news
नीलामी से सरकार ने कितना कमाया
7 दिनों तक चली 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार को अडाणी कम्यूनिकेशन से 212 करोड़ रुपए मिले. भारती एयरटेल ग्रुप से 43084 करोड़ रुपए मिले, रिलायंस जियो से 88078 करोड़ रुपए मिले और वोडाफोन से 18799 करोड़ रुपए मिले हैं. ये भुगतान कंपनियां तय किश्तों में चुकाएंगी.
कंपनियों को मिले Spectrum breakup
फिलहाल मंत्रालय ने 72,098 मेगाहर्ट्ज में से सिर्फ 51,236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री की है. अडानी डेटा नेटवर्क लिमिटेड ने 400 मेगाहर्ट्ज का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है, मिलीमीटर-वेव में. वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने 6228 मेगाहर्ट्ज (1800 MHz, 2100 MHz, 2500 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) खरीदा है. भारती एयरटेल ने 19,867 मेगाहर्ट्ज़ (900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) खरीदा है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने 24,740 मेगाहर्ट्ज़ (700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है.
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से media की ख़ास बातचीत
Communications Minister Ashwini Vaishnav ने media को बताया कि अक्टूबर अंत तक कंपनियां अपना टावर वगैरह का ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर लगा लेंगी और उसके तुरंत बाद यानी नवंबर में देश में 5G शुरू हो जाएगा. शुरू में चुनिंदा शहरों में 5G की शुरुआत होगी. लेकिन तेज़ी से शहरों की संख्या बढ़ेगी और अगले ढाई साल में देश भर में आम आदमी 5G इस्तेमाल कर सकेगा.
क्या है 5G की खासियत
देश में 5G इंटरनेट सेवा का इंतज़ार बेसब्री से हो रहा है. 5G internet sevice मौजूदा 4G से करीब 10 गुना ज्यादा तेज है. अभी 4G से जो वीडियो एक घंटे में डाउनलोड होता है वो 5G से महज 50 सेकेंड में ही डाउनलोड हो जाया करेगा.
also read this news
अमेरिका, चीन, जापान से भी बेहतर होंगे हम!
अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि 5G में हम विश्व के स्तर से कुछ बेहतर रहेंगे और 6G में हमें लीड लेना है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी का हम लोगों को निर्देश है जिसे हम पूरा करेंगे. लेकिन साथ में 4G को भी बेहतर करना है. अगले साल जून- जुलाई तक भारत का 5G का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व में सबसे बेहतर स्तर को प्राप्त कर लेगा.