logo

90 हजार का लैपटॉप सिर्फ 20 हजार में, वो भी धासूँ फिचर्स के साथ, जल्दी जानें क्या है ऑफर

Haryana Update: अगर आप लैपटॉपर खरदीना चाह रहे है तो आपके लिए है Good News, हाथों से ना जाने दें मौका, आइये जानते है इसके बारे में...
 
90 हजार का लैपटॉप सिर्फ 20 हजार में, वो भी धासूँ फिचर्स के साथ, जल्दी जानें क्या है ऑफर

यह लैपटॉप असल में अमेज़न पर ऑफर किया जा रहा है लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको रिन्यूड ऑप्शन चुनना पड़ेगा, दरअसल इस ऑप्शन को चुनने से आपको जो लैपटॉप मिलता है.अगर आप यह लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसकी कीमत ₹89990 जो किसी आम आदमी के लिए जुटा पाना थोड़ा मुश्किल रहता है.

अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं और इसका समाधान चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा लैपटॉप लेकर आए हैं जिसकी असल कीमत तो काफी ज्यादा है 
जिस लैपटॉप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम (Renewed) Dell Latitude Laptop Windows 10 Pro E7470 Intel Core i5  है.

प्रोफेशनल कामों के लिए लैपटॉप भी अच्छे खासे महंगे मिलते हैं, अगर आपको यह सा काम करते हैं जो सिर्फ किसी खास लैपटॉप से ही हो सकता है तो आपको उस खास लैपटॉप के लिए लाखों रुपए चुकाने पड़ सकते हैं.

Tenant's Rights: अब मकान मालिक नहीं करवा सकते घर खाली, करना होगा ये काम
ऐसे तमाम लैपटॉप मार्केट में मौजूद हैं जिनकी कीमत ₹100000 से भी ज्यादा है. हो सकता है आपको भी ऐसे किसी लैपटॉप की जरूरत पड़ती हो लेकिन आप कीमत की वजह से इसे खरीद‌ ना पा रहे हों.

वह रिन्यूड वर्जन होता है. दरअसल जिन लैपटॉप्स को लोग खरीद कर कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद वापस कर देते हैं उन्हें कंपनी रिन्यूड सेक्शन में डालकर बेहद किफायती कीमत पर बेचती है.

इन बातों का ध्यान रखें, छोटी सी गलती कारण बम की तरह फट सकता है Refrigerator !


click here to join our whatsapp group